Maharatna Company ने ₹148 करोड़ में किया मर्केटर पेट्रोलियम का अधिग्रहण, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
IOC Share Price: देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी का शेयर 6 महीने में 15 फीसदी से ज्यादा उछला है.
IOC Share Price: सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने दिवाला कार्यवाही में लगभग 148 करोड़ रुपये में मर्केटर पेट्रोलियम (Mercator Petroleum) का अधिग्रहण किया है. इस खबर से सोमावर को आईओसी के शेयर पर असर हो सकता है. देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी का शेयर 6 महीने में 15 फीसदी से ज्यादा उछला है.
आईओसी ने बताया कि मर्केटर पेट्रोलियम लिमिटेड (MPL) में 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए आईओसी की समाधान योजना को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई पीठ ने मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़ें- Success Story: ऑर्गेनिक फार्मिंग को प्रमोट करने लिए छोड़ दी नौकरी, अब बायो-फर्टिलाइजर से कमा रहे लाखों
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एमपीएल के पास गुजरात की खंभात की खाड़ी में स्थलीय तेल और गैस खोज ब्लॉक है। ब्लॉक सीबी- ओएनएन- 2005/9 को कंपनी ने 2008 में 7वीं एनईएलपी (नेल्प) बोली में जीता था। इसमें 4.55 करोड़ बैरल तेल भंडार होने की संभावना है. यह ब्लॉक आईओसी के कोयाली रिफाइनरी ब्लॉक से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
1 साल में 37% रिटर्न
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. एक साल में आईओसी (IOC Share Price) के शेयर में 37 फीसदी की तेजी आई है. 6 महीने में शेयर 15 फीसदी से ज्यादा उछाल है. जबकि इस साल अब तक 22 फीसदी चढ़ा है. 3 नवंबर को शेयर 95.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- रबी सीजन में इस गेहूं की खेती बनाएगी मालामाल, बाजार में भारी डिमांड
06:39 PM IST