Nov 5, 2023, 11:51 AM IST

रबी सीजन में इस गेहूं की खेती बनाएगी मालामाल, बाजार में भारी डिमांड

Sanjeet Kumar

खेती-किसानी से तभी तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है, जब आप अन्य किसानों से कुछ अलग उगाएं

रबी सीजन में बड़े पैमाने पर गेहूं की खेती की जाती है. आप सामान्य गेहूं की जगह काले गेहूं (Black Wheat) की खेती कर तगड़ी कमाई कर सकते हैं

इस गेहूं का रंग काला होता है, जो सामान्य गेहूं के मुकाबले कई गुना महंगा होता है. काले गेहूं में मौजूद पोषक तत्व इसे खास बनाते हैं

ये गेहूं हमें कैंसर, डायबटीज, तनाव, दिल की बीमारी और मोटापा जैसी समस्याओं से निजात दिलाता है

नवंबर महीने काले गेहूं की खेती के लिए बेहतर होता है. काले गेहूं की खेती के लिए प्रयाप्त मात्रा में नमी होनी चाहिए

काले गेहूं की सिचाई बुवाई के 21 दिन बाद करें. इसके बाद समय-समय पर नमी के हिसाब से सिंचाई करते रहें. बालियां निकलते समय सिंचाई जरूर करें

बाजार में काले गेहूं की कीमत 6000 रुपये प्रति क्विंटल तक है, जबकि सामान्य गेहूं की एमएसपी 2125 रुपये प्रति क्विंटल है. इस हिसाब से किसान भाई सामान्य गेहूं के मुकाबले काले गेहूं से बंपर मुनाफा कमा सकते हैं