Indigo Q3 Results: इंडिगो ने जारी किए नतीजे, दोगुना हुआ मुनाफा, एक साल में दिया है 49 % रिटर्न
Indigo Q3 Results: इंडिगो एयरलाइन्स की पेरेंट कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा दोगुना हो गया है.
Indigo Q3 Results: इंडिगो एयरलाइन्स की पेरेंट कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन ने शुक्रवार को बजार बंद होने के बाद अपने वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. दिसंबर तिमाही में कंपनी का PAT (टैक्स के बाद प्रॉफिट) दोगुने से भी ज्यादा हो गया है. ये लगातार पांचवीं तिमाही है, जब कंपनी ने मुनाफा दर्ज किया है. इसके अलावा तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय में भी बढ़ोत्तरी हुई है. फ्लाइट्स टिकट से आने रेवेन्यू में 30.3 फीसदी का इजाफा हुआ है.
Indigo Q3 Results: तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,998.1 करोड़ रुपए, कुल आय 20,062 करोड़ रुपए
शेयर बाजार में कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तीसरी तिमाही में कंपनी का PAT 2,998.1 करोड़ रुपए था. पिछले वर्ष समान अवधि में ये 1,422.6 करोड़ रुपए था. इंडिगो की तीसरी तिमाही में कुल आय 20,062.3 करोड़ रुपए हो गई है. पिछले साल समान अवधि में कंपनी की आय 15,410.2 करोड़ रुपए थी. प्रेस रिलीज के मुताबिक सितंबर से दिसंबर तिमाही में कंपनी को टिकट के जरिए 1,71,572 मिलियन था.
Indigo Q3 Results: लगातार पांच तिमाहियो से प्रॉफिट में कंपनी, सहायक राजस्व में 23.8 फीसदी बढ़ोत्तरी
इंडिगो की प्रेस रिलीज के मुताबिक कंपनी का सहायक राजस्व 17,600 मिलियन है, जिसमें 23.8 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. इंडिगो के सीईओ पीटर इलबर्स ने प्रेस रिलीज में कहा, ' वित्तीय वर्ष 2024 की लगातार तीसरी तिमाही में हमने 30 बिलियन का PAT दर्ज किया है. हमारा प्रॉफिट मार्जिन 15.4 फीसदी है. हम लागातर पिछले पांच तिमाहियों से प्रॉफिट में हैं. हम कोविड के कारण हुए नुकसान से उबर रहे हैं और एक बार फिर नेटवर्थ पॉजीटिव हो गए हैं.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रावर को बजार बंद होने तक इंडिगो के शेयर में 2.56 फीसदी का उछाल आया था. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 78.40 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ है. बीते एक साल में इंडिगो के शेयर ने निवेशकों को 49.93 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1.21 लाख करोड़ रुपए है.
07:47 PM IST