Indian Overseas Bank Q4 Results: प्रॉफिट में आया करीब 18% का उछाल, 650 करोड़ का हुआ मुनाफा
Indian Overseas Bank Q4 Results: वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रॉफिट में करीब 18 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. बैंक का नेट प्रॉफिट 650 करोड़ रुपए रहा.
Indian Overseas Bank Q4 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट में 17.7 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. नेट इंटरेस्ट इनकम में 41.4 फीसदी की तेजी आई है. ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 8.19 फीसदी से घटकर 7.44 फीसदी रहा. नेट एनपीए 2.43 फीसदी से घटकर 1.83 फीसदी रहा. बैंक के असेट क्वॉलिटी में मामूली सुधार आया है.
नेट प्रॉफिट 650 करोड़ रुपए रहा
BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, चौथी तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1882 करोड़ रुपए रहा, जबकि नेट प्रॉफिट 650 करोड़ रुपए रहा. CASA रेशियो 43.74 फीसदी रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 2276 करोड़ रुपए रही. ग्राॉस एडवांस 189009 करोड़ रुपए रहा, जबकि डिपॉजिट्स 260883 करोड़ रुपए रहा.
नेट एनपीए घटकर 3266 करोड़ रुपए रहा
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए 15299 करोड़ रुपए से घटकर 14072 करोड़ रुपए रहा. नेट एनपीए 3825 करोड़ रुपए से घटकर 3266 करोड़ रुपए पर आ गया. पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो FY2023 में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 5942 करोड़ रुपए रहा, जबकि नेट प्रॉफिट 2099 करोड़ रुपए रहा.
FY2023 का ओवरऑल प्रदर्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का टोटल बिजनेस 449892 करोड़ रुपए का रहा. टोटल डिपॉजिट 260883 करोड़ रुपए का रहा. CASA 114113 करोड़ रुपए का रहा. ग्रॉस एडवांस 189009 करोड़ रुपए का रहा. टोटल इनकम 23509 करोड़ रुपए रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:18 PM IST