Honda कार्स ने भारत में बेचे 15 लाख वाहन, 8 मॉडलों की कर रही है बिक्री
होंडा कार्स इंडिया ने कहा कि उसने देश में कुल 15 लाख वाहनों की बिक्री के स्तर को पार कर लिया है. कंपनी ने जनवरी 1998 में देश में अपना पहला वाहन पेश किया था.
होंडा अभी घरेलू बाजार में लोकप्रिय सेडान सिटी और अमेज समेत आठ मॉडलों की बिक्री कर रही है.
होंडा अभी घरेलू बाजार में लोकप्रिय सेडान सिटी और अमेज समेत आठ मॉडलों की बिक्री कर रही है.
होंडा कार्स इंडिया ने कहा कि उसने देश में कुल 15 लाख वाहनों की बिक्री के स्तर को पार कर लिया है. कंपनी ने जनवरी 1998 में देश में अपना पहला वाहन पेश किया था. कंपनी अभी घरेलू बाजार में लोकप्रिय सेडान सिटी और अमेज समेत आठ मॉडलों की बिक्री कर रही है. कंपनी ने पांच लाख इकाइयों की बिक्री का स्तर 14 साल तीन महीने बाद मार्च 2012 में पार किया था.
इसके बाद अगले पांच लाख इकाइयों की बिक्री में उसे तीन साल सात महीने लगे और उसने अक्तूबर 2015 में यह स्तर प्राप्त किया. सबसे बाद के पांच लाख वाहनों की बिक्री में उसे महज 34 महीने लगे.
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक राजेश गोयल ने एक बयान में कहा कि भारतीय बाजार में कंपनी की सफलता होंडा के उन्नत डिजायन, प्रौद्योगिकी, भरोसा, टिकाऊपन और ईंधन की कम खपत को जाता है.
07:44 PM IST