₹15000 महंगा है Honda Elevate का ये नया एडिशन; फीचर्स देखते ही खरीदने की लग जाएगी लंबी लाइन
ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Honda Cars India ने भी अपनी मिड साइज एसयूवी Honda Elevate का नया एडिशन लॉन्च किया है. Honda Elevate ने कंपनी के पोर्टफोलियो में बूस्ट देने में मदद की है और ऐसी उम्मीद है कि आगे भी इस कार की पॉपुलैरिटी यूंही बनी रहेगी.
देश में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. फेस्टिव सीजन के दौरान ऑटो इंडस्ट्री जबरदस्त धूम देखने को मिलती है. ऑटो इंडस्ट्री लगातार नए-नए प्रोडक्ट पेश कर रही है. कई ऑटो कंपनियां अपने मौजूदा प्रोडक्ट्स के नए वेरिएंट पेश कर रही हैं. इसी सिलसिले में ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Honda Cars India ने भी अपनी मिड साइज एसयूवी Honda Elevate का नया एडिशन लॉन्च किया है. इस एडिशन में ग्राहकों को कई सारे नए फीचर्स मिलने वाले हैं. कंपनी ने ग्रेट होंडा फेस्ट कैंपेन के चलते इस नए एडिशन को पेश किया है. कंपनी का कहना है कि Honda Elevate ने कंपनी के पोर्टफोलियो में बूस्ट देने में मदद की है और ऐसी उम्मीद है कि आगे भी इस कार की पॉपुलैरिटी यूंही बनी रहेगी.
Honda Elevate Apex Edition
कंपनी ने बताया कि ये ये एडिशन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ CVT यानी कि (Continuously Variable Transmission) वेरिएंट में मिलेगा. ये एडिशन कार के V और VX वेरिएंट में मिलेगा. एपैक्स एडिशन प्रीमियम पैकेज के साथ आता है. नए वेरिएंट में इंटीरियर और एक्सटीरियर में थोड़े कुछ बदलाव किए गए हैं.
TRENDING NOW
कार के नए एडिशन को लॉन्च करते हुए कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल बहल ने कहा कि इस कार ने घरेलू सेल्स और एक्सपोर्ट में जबरदस्त योगदान दिया है. देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है और हम इस वेरिएंट को पेश करने को लेकर काफी उत्सुक हैं.
Honda Elevate Apex Edition की कीमत
कीमत की बात करें तो इस नए एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 12.86 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट (VX CVT) के लिए 15.25 लाख रुपए तक जाती है. यहां आप अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतों की जानकारी ले सकते हैं.
Honda Elevate Apex Edition का एक्सटीरियर
कंपनी ने कार के एक्सटीयिर में काफी कुछ बदलाव किया है. कंपनी ने कार के एक्सटीरियर में प्यानो ब्लैक फ्रंट स्पॉयलर दिया है. साथ में सिल्वर एक्सेंट दिया है. इसके अलावा पियानो ब्लैक साइड अंडर स्पॉयलर, पियानो ब्लैक रियर लोअर गार्निश, साथ में क्रोम इन्सर्ट्स, फेंडर्स पर एपैक्स एडिशन बैज और टेलगेट्स पर Apex Edition Emblem का सपोर्ट मिलेगा.
इंटीरियर में मिलेंगे ये सारे बदलाव
इंटीरियर फीचर्स की बात केरं तो इस कार में लग्जीरियस डुअल टोन कलर और ब्लैक इंटीरियर दिया है. साथ में प्रीमियम लैदरेट डोर लाइनिंग्स, प्रीमियम लैदरेट आईपी पैनल, रिदमिक एम्बियंट लाइट्स, जो 7 कलर्स के साथ आती हैं और Apex Edition Signature सीट कवर्स और कुशन्स का सपोर्ट मिलता है.
12:14 PM IST