FMCG दिग्गज हिंदुस्तान यूनिलीवर ने रोहित जावा को बनाया नया CEO, 1988 में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में कंपनी से जुड़े
FMCG दिग्गज हिंदुस्तान यूनिलीवर ने रोहित जावा को कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ नियुक्त किया है. 27 जून 2023 से वे कंपनी के नए MD & CEO होंगे. वे इस पद पर अगले पांच सालों के लिए बने रहेंगे.
एफएमसीजी दिग्गज हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने अपने टॉप मैनेजमेंट में बदलाव का ऐलान किया है. कंपनी की तरफ से BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, रोहित जावा को कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ बनाया गया है. इसके अलावा इन्हें होल टाइम डायरेक्टर भी बनाया गया है. होल टाइम डायरेक्टर का कार्यकाल 1 अप्रैल 2023 से शुरू होगा और 26 जून 2023 को खत्म होगा. 27 जून 2023 से वे कंपनी के नए MD & CEO होंगे. वे इस पद पर अगले पांच सालों के लिए होंगे.
रंजय गुलाटी को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाया गया
रोहित जावा संजीव मेहता की जगह लेंगे जो वर्तमान में हिंदुस्तान यूनिलीवर के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ हैं. वर्तमान में रोहित जावा कंपनी में चीफ ट्रांसफॉर्मेशन के पद पर नियुक्त हैं. 10 मार्च को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया है. इस बोर्ड बैठक में एक और फैसला लिया गया है. रंजय गुलाटी को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है. इनका कार्यकाल अगले पांच सालों के लिए 1 अप्रैल 2023 से शुरू हो रहा है.
#RohitJawa, HUL के 5 साल के लिए MD, CEO नियुक्त
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 10, 2023
Rohit Jawa, 27 जून से MD, CEO का पदभार संभालेंगे#HUL
📺Zee Business- https://t.co/bbGNmXK8yk pic.twitter.com/CvvLOTd9et
1988 में HUL के साथ जुड़े थे
एक्सचेंज को दी गई सूचना के मुताबिक, रोहित जावा 56 साल के हैं और वे यूनिलीवर के चीफ ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन हैं. वे लंदन में बैठते हैं और इस पद पर जनवरी 2022 से हैं. वे 1988 में HUL के साथ मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में जुड़े थे.
अक्टूबर 2013 में CEO बने थे संजीव मेहता
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
संजीव मेहता की बात करें तो वे अक्टूबर 2013 में हिंदुस्तान यूनिलीवर के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ बनाए गए थे. उनके कार्यकाल में एक दशक के दौरान HUL का मार्केट कैप 17 बिलियन डॉलर से बढ़कर 75 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया. कंपनी का टर्नओर 50 हजार करोड़ के पार पहुंच गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:11 PM IST