बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी को मिले 4 बड़े ऑर्डर, मंगलवार को शेयर में दिखेगा एक्शन
HG Infra Stock: इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 1,026 करोड़ रुपये है. सोमवार (18 मार्च) को शेयर (HG Infra Engineering share price) 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 893.45 के स्तर पर बंद हुआ.
HG Infra Stock: बाजार बंद होने के बाद सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की एच.जी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited) से 4 बड़े ऑर्डर मिले हैं. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 1,026 करोड़ रुपये है. सोमवार (18 मार्च) को शेयर (HG Infra Engineering share price) 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 893.45 के स्तर पर बंद हुआ.
HG Infra Engineering Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एच.जी इंफ्रा इंजीनियरिंग की स्टॉकवेल सोलर सर्विसज प्राइवेट लिमिटेड (Stockwell Solar Services Private Limited) के साथ ज्वाइंट वेंचर कंसोर्टियम को ऑर्डर हासिल हुआ है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से ज्वाइंट वेंचर कंसोर्टियम को 4 सोलर बिजनेस (Solar Business) प्रोजेक्ट्स मिले हैं. प्रत्येक ऑर्डर को 12 महीने पूरा करना है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Tata Group की IT कंपनी पर बड़ी खबर, टाटा संस बेचेगी 2.34 करोड़ शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पहले ऑर्डर के तहत कुल 36.72 MW (AC) क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित करना है. यह ऑर्डर 156 करोड़ रुपये का है. दूसरे ऑर्डर में 93.08 MW (AC) कैपेसिटी की सोलर प्लांट लगाना है. इसकी वैल्यू 396 करोड़ रुपये है. वहीं, तीसरा ऑर्डर कुल 314 करोड़ रुपये का जबकि चौथा ऑर्डर 160 करोड़ रुपये का है.
HG Infra Engineering Share Price History
HG Infra शेयर का 52 वीक हाई 1,016.75 और लो 745.80 है. कंपनी का मार्केट कैप 5,822.71 करोड़ रुपये है. शेयर रिटर्न की बात करें तो यह 3 महीने में 3 फीसदी बढ़ा है जबकि 6 महीने में 9 फीसदी तक लुढ़का है. एक साल में रिटर्न 15 फीसदी तक चढ़ा है. 2 वर्ष में 54 फीसदी और तीन वर्ष में 230 फीसदी की तेजी आई है.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में इन्फ्रा कंपनी को Navratna PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में हलचल, 1 साल में दिया 144% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:57 PM IST