बाजार बंद होने के बाद Tata Group की IT कंपनी पर बड़ी खबर, टाटा संस बेचेगी 2.34 करोड़ शेयर
TCS Share Price: टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस (Tata Sons) देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस में 2.34 करोड़ शेयर बेचेगी.
)
05:12 PM IST
TCS Share Price: बाजार बंद होने के बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) पर बड़ी खबर आई है. टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस (Tata Sons) देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस में 2.34 करोड़ शेयर बेचेगी. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, टाटा संस 4,001 रुपये प्रति शेयर भाव पर शेयर बेचेगी. टाटा संस मंगलवार को ब्लॉक डील्स के जरिए टीसीएस में हिस्सेदारी बेचेगी. 18 मार्च को शेयर (TCS Share Price) 1.72 फीसदी की गिरावट के साथ 4144.75 के स्तर पर बंद हुआ.
TCS Block Deal
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, टाटा संस (Tata Sons) ने ब्लॉक डील के माध्यम से TCS में 2.3 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई है. ऑफर पर शेयरों की कुल संख्या टीसीएस की कुल बकाया इक्विटी का 0.64% है. ब्लॉक डील के लिए ऑफर प्राइस ₹4,001 प्रति शेयर है, जो टीसीएस के लिए सोमवार के बंद भाव की तुलना में 3.45% डिस्काउंट पर है.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में इन्फ्रा कंपनी को Navratna PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में हलचल, 1 साल में दिया 144% रिटर्न
TRENDING NOW
)
Iran-Israel तनाव ने फिर बढ़ाई टेंशन, निवेशक कैसे बचाएं अपना पोर्टफोलियो- Anil Singhvi ने बताई सही तरकीब
)
ये होती है असली Success, इस Startup ने अपने 25 कर्मचारियों को गिफ्ट की SUV, वजह ऐसी जो आपका दिल छू लेगी
)
₹20,000 की नौकरी वाले भी बनेंगे Crorepati! सिर्फ 7 स्टेप याद रखें और पैसा लगाकर भूल जाएं, हाथ आएंगे ₹10589741
)
CIBIL Score भले ही 850 क्यों ना हो, बैंक को दिखीं ये 5 चीजें तो लोन रिजेक्ट, तीसरी गलती तो अक्सर करते हैं लोग!
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-3 GP-2000 वालों की मौज! बेसिक, फिटमेंट फैक्टर, HRA, TA, कितनी होगी Net Salary?
)
NueGo ने इस रूट पर शुरू की इलेक्ट्रिक बस सर्विस; प्रीमियम सीट, कंफर्ट और सेफ्टी का भरोसा, टिकट प्राइस बस इतना...
)
7th CPC: केंद्रीय कर्मचारियों का लगेगा JackPot! जुलाई में होगा इतना बड़ा DA Hike, 57% से ऊपर पहुंचा, आगे क्या?
)
एक 45% तो दूसरा देगा 46% का बंपर रिटर्न, मार्केट से पीटना है पैसा तो नोट कर लीजिए इन दो बिगबुल स्टॉक्स के नाम
)
एक शेयर में 52% तो दूसरे में 30% तक का अपसाइड! लॉन्ग टर्म में बनेगा मोटा पैसा, Sharekhan के 5 फंडामेंटल शेयर
)
Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया के CEO ने जारी किया वीडियो मैसेज, जानिए हादसे की जांच को लेकर क्या बोले
ऑफर प्राइस पर ब्लॉक डील की कुल साइज ₹9,202 करोड़ से अधिक बैठता है. दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आधार पर प्रमोटरों के पास टीसीएस (TCS) में 72.41% हिस्सेदारी थी, जिसमें से टाटा संस (Tata Sons) के पास 72.38% हिस्सेदारी थी, जबकि बाकी हिस्सेदारी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (Tata Investment Corporation) के पास थी.
बता दें कि टाटा ग्रुप (Tata Group) स्टॉक्स इस महीने से फोकस में है. स्पार्क कैपिटल ने एक नोट में सितंबर 2025 तक टाटा संस की लिस्टिंग के बारे में बात की थी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अपर-लेयर NBFC के रूप में नोटिफाई होने के 3 साल पूरा करेगा. आरबीआई के आदेश में कहा गया है कि अपर-लेयर की एनबीएफसी को केंद्रीय बैंक द्वारा नोटिफाई किए जाने के 3 साल के भीतर लिस्ट करना होगा. टाटा संस (Tata Sons) को सितंबर 2022 में नोटिफाई किया गया था.
05:12 PM IST