ऑर्डर के दम पर 'रॉकेट' बना ये Stock, महारत्न PSU से मिला बड़ा ठेका, सालभर में 495% दिया रिटर्न
Oriana Power Share Price: पावर कंपनी Oriana Power के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा है. कंपनी को महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) से 247.88 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
Oriana Power Share Price: घरेलू शेयर बाजार की सोमवार (2 सितंबर) को रिकॉर्ड शुरुआत हुई. बाजार नए टॉप पर पहुंच गए. सेंसेक्स पहली बार 82,700 के ऊपर पहुंचा है. तो निफ्टी भी पहली बार 25,300 के ऊपर चढ़ा. इस तेजी के बीच पावर कंपनी Oriana Power (ओरियाना पावर) के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा है. शेयर में अपर सर्किट कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर के बाद लगा है. शेयर ने निवेशकों को एक साल में 495 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Oriana Power Order Details
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में Oriana Power ने कहा कि उसे महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) से 247.88 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 52 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए है.
Oriana Power ईपीसी सेगमेंट के तहत आदेश की शर्तों के अनुसार संबंधित ग्राहक के लिए प्रोजेक्ट डेवलप करेगी, जिसमें सीटीयू अनुमोदन, ट्रांसमिशन लाइनें और O&M 5 वर्षों के लिए शामिल हैं. इस ऑर्डर को 6 महीने में पूरा किया जाना है.
Oriana Power Share History
TRENDING NOW
यह एक मल्टीबैगर शेयर है. पिछले एक साल में शेयर ने निवेशकों को 495 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक महीने में शेयर 15% और 6 महीने में 170% से ज्यादा चढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 2,984 रुपये है, जो इसने 14 जून 2024 को बनाया है. स्टॉक का 52 वीक लो 281 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 4,207.03 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:40 PM IST