Havells India: Q2 में 7.5 फीसदी बढ़ा Havells India का मुनाफा, फिर भी 7% तक टूटा कंपनी शेयर
Havells India Ltd Q2 Results: हैवेल्स इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 7.5 प्रतिशत बढ़ा है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर सात फीसदी तक टूटा है.
Havells India Ltd Q2 Results: इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 7.5 प्रतिशत बढ़ा है. कंपनी ने अपने नतीजे जारी किए हैं. हैवेल्स ने बताया कि मांग बढ़ने से कंपनी ने सभी खंडों में वृद्धि दर्ज की है. इसके अलावा कंपनी की परिचालन आय सितंबर तिमाही में 16.38 प्रतिशत बढ़ी है. नतीजे घोषित करने के बावजूद गुरुवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान हेवल्स इंडिया के शेयर में पांच फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है.
Havells India Ltd Q2 Results: 249.08 करोड़ रुपए से बढ़कर 267.77 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट
हैवेल्स इंडिया लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 267.77 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 249.08 करोड़ रुपये रहा था. हैवेल्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसकी परिचालन आय सितंबर तिमाही में 16.38 प्रतिशत बढ़कर 4,539.31 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,900.33 करोड़ रुपये थी. हैवेल्स इंडिया का कुल खर्च सितंबर तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 4,268.94 करोड़ रुपये हो गया.
Havells India Ltd Q2 Results: 17.18 फीसदी बढ़ी कंपनी की कुल आमदनी
हैवेल्स इंडिया की कुल आमदनी (अन्य आय समेत) सितंबर तिमाही में 17.18 प्रतिशत बढ़कर 4,632.20 करोड़ रुपये हो गई. इसके अलावा पिछले छह महीने में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 536.48 करोड़ रुपए से बढ़कर 683.77 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, लॉयड कंज्यूमर से कंपनी की आमदनी सितंबर तिमाही में 589.6 करोड़ रुपये रही. आपको बता दें कि हैवेल्स लिमिटेड ने 2017 में लॉयड का अधिग्रहण किया था.
Havells India Ltd Q2 Results: सात फीसदी से ज्यादा टूटा शेयर, एक साल में दिया 29.27 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
हैवेल्स इंडिया का शेयर गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 5.84% या 113.20 अंकों की गिरावट के साथ 1826.35 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 7.74 % टूटकर1,789.15 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल कंपनी का शेयर 31.34% तक चढ़ गया है. कंपनी का 52 वीक हाई 2,106 रुपए और 52 वीक लो 1,232.85 रुपए है. पिछले छह महीने में हैवेल्स इंडिया का शेयर 19.78% और एक साल में 29.27% रिटर्न दिया है.
08:09 PM IST