Dividend Stocks: नतीजों के सीजन में निवेशकों की किस्मत खुली, अब ये कंपनी भी दे रही डिविडेंड-नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Dividend Stocks: हैवेल्स इंडिया ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 3 रुपए यानी 300% का डिविडेंड (Dividend Stocks) देगी. इसे कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंजूरी भी दे दी है.
Dividend Stocks: बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया (Havells India Q3 Results) का कंसो नेट प्रॉफिट दिसंबर में 7.3% घटकर 283.52 करोड़ रुपए रह गया. इसकी बड़ी वजह कच्चे माल की ऊंची कीमतें रही. जबकि पिछले साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 305.82 करोड़ रुपए था. कंपनी का प्रॉफिट जरूर घटा है लेकिन कंपनी ने निवेशकों को खुश कर दिया है. क्योंकि उसने 300% के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड
हैवेल्स इंडिया ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 3 रुपए यानी 300% का डिविडेंड (Dividend Stocks) देगी. इसे कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंजूरी भी दे दी है. इसके लिए 28 जनवरी, 2023 को रिकॉर्ड डेट (Havells India Record Date) फिक्स किया है. निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट (Dividend Payment) 17 फरवरी, 2023 या उससे पहले हो जाएगा. BSE पर Havells India का शेयर हल्की मजबूती के साथ 1208 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
कच्चे माल और कंपोनेंट पर बढ़ा खर्च
दिसंबर तिमाही (Havells India Q3 Results) के दौरान उसकी कंसो ऑपरेशंस से आने वाला रेवेन्यू 3,664.21 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,127.57 करोड़ रुपए हो गई. कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान कच्चे माल और कलपुर्जों पर उसका खर्च बढ़कर 2,321.99 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 2,089.59 करोड़ रुपये रहा था.
महंगाई का कंज्युमर डिमांड पर पड़ा असर
TRENDING NOW
Havells India के चेयरमैन और MD अनिल राय गुप्ता ने कहा कि महंगाई के दौर में कंज्युमर डिमांड पर असर पड़ा है. इससे रेवेन्यू ग्रोथ स्थिर रही. उन्होंने आगे कहा कि तिमाही के दौरान (Havells India Q3) कच्चे माल की कीमतों में स्थिरता आई, जिससे मार्जिन में सुधार भी दिखा. कंपनी टेक्नोलॉजी, कंज्युमर जर्नी और टैलेंट पर लगातार निवेश करती रहेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:48 PM IST