Defence PSU के लिए गुड न्यूज, तीन दिन में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने पर शेयर पर रखें नजर
HAL, Defence Ministry Contract: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के 25 डोर्नियर विमानों के ‘मिड लाइफ अपग्रेड’ के लिए HAL के साथ 2,890 करोड़ रुपये से भी अधिक के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं.
HAL, Defence Ministry Contract: नवरत्न डिफेंस PSU हिंदुस्तान एयरनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने रक्षा मंत्रालय के साथ 2,890 करोड़ रुपए का करार किया है. ये कॉन्ट्रैक्ट भारतीय नेवी के 25 डोर्नियर एयरक्राफ्ट को मिड लाइफ अपग्रेड (MLU) करने के लिए हुआ है. इस अपग्रेडेशन के तहत डोर्नियर एयरक्राफ्ट में अत्याधुनिक एवियोनिक्स सिस्टम और प्राइमरी रोल सेंसर को शामिल किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक HAL के साथ इस करार से अगले 6.5 साल में 1.8 लाख मानव दिवस का रोजगार बनेगा.
HAL, Defence Ministry Contract: डोर्नियर विमान की बढ़ेगी परिचालन क्षमता, समुद्री की निगरानी में मिलेगी मदद
डोर्नियर एयरक्राफ्ट के अपग्रेडेशन से भारतीय नौसेना के डोर्नियर विमान की परिचालन क्षमता काफी अधिक बढ़ जाएगी. इससे समुद्र की निगरानी, तटों की निगरानी, इलेक्ट्रॉनिक खुफिया और समुद्री सुरक्षा करने वाले बुनियादी कार्य भी पूरे किए जा सकेंगे. इसके अलावा, यह अपग्रेड हो जाने पर भारतीय नौसेना के डोर्नियर विमान खोज और बचाव कार्य, चिकित्सा/हताहतों की निकासी और संचार संपर्क जैसे अन्य कार्य भी पूरे कर सकेंगे.
HAL, Defence Ministry Contract: 34 हल्के हेलीकॉप्टर के लिए हुआ था 8073 करोड़ रुपए का करार
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक स्वदेश में होने वाले इस अपग्रेड में स्वदेशी स्रोतों की ओर से प्रमुख प्रणालियों और उपकरणों की आपूर्ति होना शामिल है. आपको बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना और तटरक्षक बल के लिए उन्नत किस्म के 34 हल्के हेलीकॉप्टर (एएचएल) और संबंधित उपकरणों के अधिग्रहण के लिए बुधवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ 8073 करोड़ रुपये के दो कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए थे. राष्ट्रीय सुरक्षा पर मंत्रिमंडल समिति ने पिछले हफ्ते दो खरीद परियोजनाओं को मंजूरी दे दी थी.
HAL, Defence Ministry Contract: पांच दिन में 09.20 फीसदी टूटा है शेयर, एक साल में दिया 128 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
HAL के शेयर में पिछले 10 दिनों में काफी उतार चढ़ाव आया है. खासकर पिछले पांच दिन में कंपनी के स्टॉक में 9.20 फीसदी का करेक्शन आया है. शुक्रवार को एचएएल का शेयर 2.11 फीसदी टूटा और 3099.75 रुपए पर बंद हुआ. HAL के शेयर ने पिछले छह महीने में निवेशकों को 55.63 फीसदी और एक साल में 128 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 2.07 लाख करोड़ रुपए है.
09:23 PM IST