DII PICK: मल्टीबैगर Defence PSU Stock पर एक्सपर्ट बुलिश, अच्छी कमाई के लिए पोर्टफोलियो में रखें
DII PICK: मार्केट एक्सपर्ट विजय चोपड़ा (Vijay Chopra) ने PSU Defence Stock हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को चुना है. इस शेयर में अगले 1 साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह है.
Diwali Investment Pick
Diwali Investment Pick
DII PICK: दिवाली से पहले बाजार में उठापटक है. ग्लोबल सेंटीमेंट्स का घरेलू बाजार पर हर दिन असर देखने को मिल रहा है. फेस्टिव मूड-माहौल के बीच लंबी अवधि के नजरिए से क्वॉलिटी स्टॉक्स में निवेश का अच्छा मौका है. जी बिजनेस पर मार्केट एक्सपर्ट हर दिन दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) में चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट विजय चोपड़ा (Vijay Chopra) ने PSU Defence Stock हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को चुना है. इस शेयर में अगले 1 साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह है.
HAL: क्या है एक्सपर्ट की सलाह
मार्केट एक्सपर्ट विजय चोपड़ा का कहना है कि इस कंपनी के 2-3 प्रोडक्ट छोटे-मझोले कई देशों में काफी पॉपुलर हुए. कंपनी ने लाइट कॉम्बैट एयरक्रॉफ्ट तेजस बनाया. इसके लिए अर्जेंटीना, इजिप्ट, नाइजीरिया, फिलीपिंस से कई ऑर्डर आए हैं.
HAL: 5600 के टारगेट के लिए BUY की सलाह
मार्केट एक्सपर्ट विजय चोपड़ा का कहना है कि यह भारत सरकार की अग्रणी डिफेंस कंपनी है. पोर्टफोलियो शेयर है. इस शेयर को 5600 के टारगेट के लिए खरीदा जा सकता है. 1 साल का नजरिया रखना है. मौजूदा भाव से करीब 25 फीसदी का अपसाइड शेयर दिखा सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 135 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. मंगलवार को शेयर 4572 पर बंद हुआ था.
🎇🌟दिवाली से पहले निवेश की तैयारी : निवेश के लिए शानदार 'DII PICK'
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 16, 2024
दिवाली के दमदार रिटर्न वाले शेयर जानिए विजय चोपड़ा की 'DII PICK' में
मुनाफे के लिए कहां निवेश का मौका?#Diwali2024 @vijaychopra7 pic.twitter.com/ki3nwcgQUs
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
12:45 PM IST