इतने की कारोबार करने वाली कंपनियों के लिए जरूरी खबर, जीएसटी ऑडिट रिपोर्ट भरना शुरू
GST audit report: जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) ने अपने पोर्टल पर इसके लिये प्रारूप उपलब्ध करा दिया है. वित्त वर्ष 2017-18 माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का क्रियान्वयन का पहला साल था.
जीएसटीएन जीएसटीआर-9सी ऑफलाइन भी उपलब्ध कराया है. (फाइल)
जीएसटीएन जीएसटीआर-9सी ऑफलाइन भी उपलब्ध कराया है. (फाइल)
दो करोड़ रुपये से अधिक सालाना कारोबार वाली कंपनियां वित्त वर्ष 2017-18 के लिये अब जीएसटी ऑडिट रिपोर्ट भरना शुरू कर सकती हैं. जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) ने अपने पोर्टल पर इसके लिये प्रारूप उपलब्ध करा दिया है. वित्त वर्ष 2017-18 माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का क्रियान्वयन का पहला साल था. इसके लिये ऑडिट रिपोर्ट 30 जून तक भरी जानी है. मंत्रालय ने 31 दिसंबर 2018 को सालाना रिटर्न फॉर्म जीएसटीआर-9, जीएसटीआर-9ए और जीएसटीआर-9सी अधिसूचित किया था. जीएसटी परिषद ने दिसंबर में इन फॉर्म को भरने की अंतिम तारीख तीन महीने बढ़ाकर 30 जून कर दी थी.
जीएसटीएन जीएसटीआर-9सी ऑफलाइन भी उपलब्ध कराया है. इसे करदाता भर सकते हैं और पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. जीएसटीआर-9 जीएसटी के तहत पंजीकृत सभी करदाताओं के लिये सालाना रिटर्न फॉर्म है. जीएसटीआर-9ए एक मुश्त कर योजना अपनाने वाले करदाताओं के लिये है. जीएसटी-9सी एक मिलान ब्योरा है. जिसका सत्यापन चार्टर्ड एकाउंटेंट या कॉस्ट एकाउंटेंट करते हैं. वैसे करदाताओं को सालाना रिटर्न के साथ इसे जमा करना होता है जिनका कारोबार वित्त वर्ष में 2 करोड़ रुपये से अधिक रहा है.
जी बिजनेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ईवाई के कर भागीदार अभिषेक जैन ने कहा कि उद्योग लंबे समय से ऑफलाइन सुविधा तथा जीएसटीआर-9सी ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया की प्रतीक्षा कर रहा था. उन्होंने कहा, ‘‘ऑडिटर के डिजिटल हस्ताक्षर की जरूरत, बही-खातों तथा लाभ/नुकसान खातों को भेजने आदि के बारे में स्पष्टकरण से कंपनियों को इसके अनुपालन में मदद मिलनी चाहिए.’’
07:47 PM IST