ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज ने पेश किए नतीजे, रहे संतोषजनक परिणाम
ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. कारोबार की ग्रोथ को लेकर क्या है कंपनी के क्या प्लान हैं आइये जानते हैं कंपनी के MD & CEO सौरभ मित्तल से. जी बिजनेस की स्वाति खंडेलवाल ने उनसे बात की.
ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए (फाइल फोटो)
ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए (फाइल फोटो)
ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. कारोबार की ग्रोथ को लेकर क्या है कंपनी के क्या प्लान हैं आइये जानते हैं कंपनी के MD & CEO सौरभ मित्तल से. जी बिजनेस की स्वाति खंडेलवाल ने उनसे बात की.
कंपनी को घरेलू बाजार में हुई मुश्किल
ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज के सीईओ सौरभ मित्तल ने कहा कि पिछले पूरे साल के परिणामों को देखें तो संतोषजनग ग्रोथ रही है. हालांकि घरेलू बाजार में हमें काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. निर्यात में 20 फीसदी की ग्रोथ दिखी है. कच्चे माल के दामों में वृद्धि के चलते प्रॉफिक मार्जन पर कुछ असर पड़ा है.
कंपनी का 12 फीसदी ग्रोथ का लक्ष्य
कुल मिला कहें तो संतोषजनक परिणाम रहा. न तो बहुत खराब रही और न ही बहुत अच्छी. हमाला प्रीमियम प्रोडक्ट पर काफी फोकस है. वित्तीय वर्ष 2019- 20 में कंपनी 10 से 12 फीसदी की ग्रोथ का लक्ष्य ले कर चल रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी लैमिनेट सेगमेंट में करेगी विस्तार
ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज 12 फीसदी लैमिनेट में विस्तार करेगी. बाकी सेगमेंट में कंपनी के विस्तार की कोई योजना नहीं है. विस्तार पर कंपनी लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च करेगी. कंपनी ने हाल ही में स्वीट्जरलैंड की कंपनी डेकोलान का अधिकग्रहण किया है. ये कंपनी यूारोप में कारेाबार बढ़ाने में मदद करेगी.
06:33 PM IST