मोदी सरकार की पहल- इस्तेमाल हो चुके कुकिंग ऑयल से बनेगा डीजल, होगी तगड़ी कमाई
खाना बनाने के लिए एक बार इस्तेमाल हो चुके कुकिंग ऑयल का दोबारा इस्तेमाल सेहत के लिए हानिकारक है. ऐसे में मोदी सरकार ने नया रास्ता निकालते हुए इस ऑयल से बायोडीजल बनाने की पहल की है.
ओएमसी बायोडीजल को 51 रुपये प्रति लीटर की तय दर से खरीदेंगी (फोटो- भारत गैस).
ओएमसी बायोडीजल को 51 रुपये प्रति लीटर की तय दर से खरीदेंगी (फोटो- भारत गैस).
खाना बनाने के लिए एक बार इस्तेमाल हो चुके कुकिंग ऑयल का दोबारा इस्तेमाल सेहत के लिए हानिकारक है. ऐसे में मोदी सरकार ने नया रास्ता निकालते हुए इस ऑयल से बायोडीजल बनाने की पहल की है. इसके तहत सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम इस्तेमाल हो चुके कुकिंग ऑयल से बने बायोडीजल को खरीदेंगी. ओएमसी ने 100 शहरों में कुकिंग ऑयल से बने बायोडीजल को खरीदने के लिए शनिवार को एक प्रोग्राम की शुरुआत की है.
On this #WorldBiofuelDay, grab your chance to make wealth from waste! Don’t just let your used oil slide down the drain, discard it with the right absorbent materials or get in touch with collection agencies.#Biodiesel #RUCO pic.twitter.com/jqM08fVm5R
— Bharat Petroleum (@BPCLimited) August 10, 2019
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस प्रोग्राम की शुरुआत की. इस प्रोग्राम के तहत तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इस्तेमाल हो चुके कुकिंग ऑयल से बायोडीजल के लिए प्लांट लगाने की इच्छुक प्राइवेट कंपनियों उनके प्रस्ताव मंगाएंगी. शुरुआत में ओएमसी बायोडीजल को 51 रुपये प्रति लीटर की तय दर से खरीदेंगी. दूसरे साल उसे बढ़ाकर 52.7 रुपये और तीसरे साल में 54.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया जाएगा.
धर्मेंद्र प्रधान ने इस्तेमाल हो चुके कुकिंग ऑयल को जमा करने के लिए एक मोबाइल ऐप की भी शुरुआत की. होटल और रेस्टोरेंट अपने यहां ऐसे स्टिकर लगाएंगे, जिसमें लिखा होगा कि वे बायोडीजल बनाने के लिए इस्तेमाल हो चुके कुकिंग ऑयल की सप्लाई करते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वर्ल्ड बायोफ्यूल दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कुकिंग ऑयल के अलावा अन्य कई प्रारूप में भी बायोडीजल उपलब्ध है. खाना पकाने के इस्तेमाल हो चुके कुकिंग ऑयल के इस्तेमाल से हाई ब्लड प्रेशर, एथेरोस्क्लेरोसिस, अल्जाइमर और लीवर से जुड़ी बीमारियों का खतरा होता है.
04:55 PM IST