Google AI Bard: घाटा लेकर आया गूगल का नया चैटबॉट बार्ड, मिनटों में स्वाहा हो गए 100 अरब डॉलर
Google AI Bard: माइक्रोसॉफ्ट के चैट जीपीटी की टक्कर में गूगल की पैरेंट कंपनी एल्फाबेट अपना चैटबॉट बार्ड मार्केट में उतारने वाला है. हालांकि, लॉन्च से पहले ही इसने कंपनी का 100 अरब डॉलर का नुकसान कर दिया.
Google AI Bard
Google AI Bard
Google AI Bard: गूगल के पैरेंट कंपनी एल्फाबेट को एक मिनट में 100 अरब डॉलर का नुकसान हो गया है. बुधवार को कंपनी के शेयरों में आठ फीसदी की गिरावट आई है. दरअसल गूगले ने चैट जीपीटी के टक्कर में अपना नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट बार्ड लॉन्च किया है। गूगल ने इसका एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया था. इसमें एक गलत जानकारी थी, जिसके बाद कंपनी के कुछ मिनटों में 100 अरब डॉलर स्वाहा हो गए. दरअसल इस वीडियो में चैटबोर्ड बार्ड ने एक सवाल का गलत जवाब दिया था.
इस सवाल का दिया था गलत जवाब
चैटबॉट बार्ड की लॉन्चिंग के लिए गूगल ने एक इवेंट आयोजित किया था. इसके लिए कंपनी ने एक जीएफएक्स विज्ञापन जारी किया था. इसमें एक शख्स ने बार्ड से सवाल पूछा, 'मैं अपने नौ साल के बच्चे को जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की किस नई खोज के बारे में बता सकता हूं? बार्ड ने इसके दो जवाब दिए. बार्ड का आखिरी जवाब गलत था. बार्ड ने जवाब में लिखा, 'इस टेलीस्कोप से हमारे सोलर सिस्टम के बाहर किसी भी ग्रह की पहली तस्वीर ली थी. ये गलत जवाब था। नासा के मुताबिक साल 2004 में यूरिपयन एडवांस टेलीस्कोप ने स्पेस के एक्सोप्लैनेट्स सदर्न ऑब्जर्वेटरी के सोलर सिस्टम के बाहर के ग्रहों की फोटोज ली थी.
कंपनी के शेयर में नौ फीसदी की गिरावट
बार्ड चैटबॉट के इस गलत जवाब से अल्फाबेट के शेयरों में लगभग नौ फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. इसके बाद नैसडैक कंपनी के शेयर गिरकर 99.05 डॉलर पहुंच गया. वहीं, कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन में 100 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज हुई है. अब कंपनी का मार्केट कैप 1.278 ट्रिलियन डॉलर रह गया है. कंपनी भी इस गलती को समझाने में नाकाम रही है. आपको बता दें कि गूगल ने अपना ये AI माइक्रोसॉफ्ट के चैटबॉट एआई चैटजीपीटी के टक्कर में उतारा है. हालांकि, पहले ही इवेंट में गलती सामने आने के बाद इस पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में बुधवार को तीन फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. गौरतलब है कि गूगल ने अभी तक नहीं बताया है कि वह बार्ड को अपने कोर सर्च फंक्शन में कब जोड़ने वाला है. एडवर्टाइजर्स द्वारा खर्च घटाने के कारण एल्फाबेट के लिए चौथी तिमाही काफी निराशाजनक रही थी.
11:29 AM IST