वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारियों को 75,000 रुपये देगा Google, जुलाई में खुलेंगे ऑफिस
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी 6 जुलाई से अन्य शहरों में और अधिक बल्डिंग्स खोलना शुरू कर देगी.
लॉकडाउन के चलते गूगल के सभी कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं.
लॉकडाउन के चलते गूगल के सभी कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं.
गूगल (Google) ने 6 जुलाई से ऑफिस खोलने का प्लान तैयार किया है. साथ ही कंपनी ने घर से काम कर रहे कर्मचारियों (Work from home) को काम के लिए जरूरी फर्नीचर (Office Equipment) और अन्य सामान के लिए 1,000 डॉलर (करीब 75,000 रुपये) देने का ऐलान किया है. लॉकडाउन के चलते गूगल के सभी कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं.
अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी 6 जुलाई से अन्य शहरों में और अधिक बल्डिंग्स खोलना शुरू कर देगी.
सुंदर पिचाई ने कहा कि परिस्थिति के अनुसार अनुमति मिलने पर रोटेशन प्रोग्राम को और स्केल करके गूगल सितंबर तक 30 प्रतिशत कार्यालय क्षमता हासिल कर लेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीईओ पिचाई ने कहा, "हम अभी भी उम्मीद करते हैं कि अधिकांश गूगल के कर्मचारी इस साल के बाकी हिस्सों के लिए बड़े पैमाने पर वर्क फ्राम होम करेंगे. ऐसे में हम प्रत्येक वर्कर को आवश्यक उपकरण और कार्यालय फर्नीचर खर्च के लिए 1,000 डॉलर का भत्ता, या उनके देश के अनुसार बराबर मूल्य देंगे."
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पिचाई के अनुसार, इस साल के लिए ऑफिस में आकर काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या बेहद सीमित है.
बता दें कि गूगल से पहले फेसबुक (Facebook) ने भी अपने कर्मचारियों को 1000 डॉलर देने की बात कही थी. फेसबुक ने अपने 4500 से अधिक कर्मचारियों को यह रकम बोनस के रूप में देने का ऐलान किया था.
08:33 PM IST