सोने में भारी उछाल, चांदी हुई सस्ती, जानें आज कितनी रही कीमत
Gold price: बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में तेजी आने का श्रेय अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने को दिया.औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के चलते चांदी फिसली.
आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये तेज हुई.
आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये तेज हुई.
सकारात्मक वैश्विक रुख के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 250 रुपये की तेजी के साथ 34,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने दी है. हालांकि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के चलते चांदी 50 रुपये गिरकर 41,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई. बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में तेजी आने का श्रेय अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने को दिया.
हालांकि, स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग ने बहुमूल्य धातुओं की कीमतों की तेजी पर अंकुश लगाया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को प्रमुख ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा और कहा कि वह आगे कोई बदलाव करने के बारे में "धैर्यपूर्वक" रुख अपनाएगा. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,317.66 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 15.88 डॉलर प्रति औंस पर रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 250 - 250 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 34,250 रुपये और 34,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये की तेजी के साथ 26,000 रुपये प्रति इकाई हो गई. चांदी हाजिर का भाव 50 रुपये घटकर 41,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 165 रुपये घटकर 40,225 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. दूसरी ओर, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 79,000 और 80,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर टिका रहा.
(इनपुट एजेंसी से)
04:24 PM IST