127 साल पुराने गोदरेज ग्रुप परिवार में हो गया बंटवारा, जानें किसके पास गईं लिस्टेड कंपनियां
गोदरेज समूह की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक समूह को संस्थापक परिवार की दो शाखाओं के बीच विभाजित किया गया है. इसमें एक तरफ आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर और दूसरी तरफ उनके चचेरे भाई-बहन जमशेद गोदरेज और स्मिता गोदरेज कृष्णा हैं.
देश की बड़ी दिग्गज कंपनी Godrej के मालिक गोदरेज परिवार में बंटवारा हो गया है. साबुन और घरेलू उपकरणों से लेकर रियल एस्टेट तक फैले 127 साल पुराने गोदरेज समूह के संस्थापक परिवार ने समूह को विभाजित करने के लिए एक समझौता किया है.
किसको क्या मिला?
इस समझौते के तहत आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर को गोदरेज इंडस्ट्रीज का अधिकार मिला है, जिसकी पांच लिस्टेड कंपनियां हैं. आदि गोदरेज के चचेरे भाई-बहन जमशेद और स्मिता को गैर-सूचीबद्ध कंपनी गोदरेज एंड बॉयस और उससे संबंधित कंपनियों के साथ-साथ मुंबई में अहम संपत्ति सहित बड़ा भूखंड मिल रहा है.
शेयरहोल्डिंग में किया बदलाव
गोदरेज समूह की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक समूह को संस्थापक परिवार की दो शाखाओं के बीच विभाजित किया गया है. इसमें एक तरफ आदि गोदरेज (82) और उनके भाई नादिर (73) और दूसरी तरफ उनके चचेरे भाई-बहन जमशेद गोदरेज (75) और स्मिता गोदरेज कृष्णा (74) हैं. गोदरेज परिवार ने बयान में बंटवारे को गोदरेज कंपनियों में शेयरहोल्डिंग का ओनरशिप अलाइनमेंट यानी शेयरधारिता का ‘‘स्वामित्व पुनगर्ठन’’ बताया है. बयान में कहा गया कि दोनों समूह गोदरेज ब्रांड का उपयोग जारी रखेंगे और अपनी साझा विरासत को बढ़ाने और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ये रीअलाइनमेंट नियामक संस्थाओं से अनुमति मिलने के बाद लागू होगी.
अब होंगे दो ग्रुप- Godrej Enterprises Group (GEG) और Godrej Industries Group (GIG)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Godrej Enterprises Group (GEG) में Godrej & Boyce (G&B) और इसकी संबद्ध कंपनियां हैं, जो एविएशन, डिफेंस, इंजन और मोटर्स, एनर्जी, सिक्योरिटी, हेल्थकेयर इक्विपमेंट, ड्यूरेबल्स, फर्नीचर, इंटीरियर डिजाइन, आईटी, सॉफ्टवेयर और इंफ्रा सॉल्यूशंस इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. इस ग्रुप के मालिक अब चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर जमशेद गोदरेज और एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर नीरिका होल्कर और उनका निजी परिवार होंगे.
दूसरा ग्रुप है Godrej Industries Group (GIG), जिसमें लिस्टेड कंपनियां हैं- Godrej Industries, Godrej Consumer Products, Godrej Properties, Godrej Agrovet और Astec Lifesciences. आदि गोदरेज, नादिर गोदरेज और उनके करीबी परिवारीजन इसके मालिक होंगे. नादिर गोदरेज इसके चेयरपर्सन होंगे. पिरोजशा गोदरेज इसके एक्जिक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन होंगे और अगस्त, 2026 में नादिर गोदरेज की जगह लेंगे.
10:11 AM IST