गौतम अदाणी को बड़ा झटका! केन्या के सबसे बड़े एयरपोर्ट पर 'कब्जा' का सपना रह गया अधूरा, कोर्ट ने लगाई रोक
Gautam Adani JKIA Airport: अदाणी ग्रुप की कंपनी को केन्या के सबसे बड़े एयरपोर्ट को 30 साल तक संभालने का ऑर्डर मिला था, जिसे केन्या के एक हाई कोर्ट ने रोक दिया था.
Gautam Adani JKIA Airport: अदाणी ग्रुप (Adani Group) के मालिक गौतम अदाणी को बड़ा झटका लगा है. अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होलडिंग्स लिमिटेड (Adani Airport Holdings Limited) को कुछ समय पहले ही केन्या के सबसे बड़े एयरपोर्ट Jomo Kenyatta International Airport को 30 साल तक संभालने का ऑर्डर मिला था. 1.85 बिलियन डॉलर (करीब 15 हजार करोड़ रुपये) की इस डील पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. केन्या के एक हाई कोर्ट ने इस फैसले को सस्पेंड करते हुए कहा कि जब तक इस मामले पर आखिरी आदेश नहीं आ जाता, तब तक ये ऑर्डर निलंबित रहेगा.
हाई कोर्ट ने दिया अदाणी ग्रुप को झटका
केन्या लॉ सोसायटी की प्रेसीडेंट Faith Odhiambo ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि केन्या हाई कोर्ट ने JKIA (Jomo Kenyatta International Airport) को 30 साल के लिए अदाणी को पट्टे पर देने के फैसले को चुनौती देने के लिए न्यायिक समीक्षा दायर करने की अनुमति के लिए LSK और KHRC को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही अदालत ने JKIA पर निजी तौर पर शुरू किए गए अदाणी के किसी भी काम को प्रतिबंधित करते हुए रोक लगा दी है.
High Court grants LSK and KHRC's request for leave to file a judicial review to challenge the KAA's decision to lease JKIA to Adani for 30 years.
— Faith Odhiambo (@FaithOdhiambo8) September 9, 2024
The court has meanwhile issued a stay prohibiting any person from implementing or acting on the privately initiated Adani proposal… pic.twitter.com/C2bo6Xkmu8
केन्या में हो रहा था विरोध
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दरअसल, अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होलडिंग्स लिमिटेड को केन्या की राजधानी नैरोबी स्थित मुख्य एयरपोर्ट JKIA 30 साल के लिए मिलने वाला था. हालांकि, इस फैसले का केन्या में काफी विरोध किया जा रहा था.
केन्या के मानव अधिकार कमीशन के लोग ने इस फैसले को तर्कहीन बताते हुए कहा कि देश के मुख्य एयरपोर्ट को किसी बाहरी कंपनी को सौंपना केन्या के संविधान के खिलाफ है. इसके साथ ही इससे देश में जॉब्स भी प्रभावित होगा.
04:43 PM IST