छुट्टी के दिन इस NBFC ने जारी किया रिजल्ट, प्रॉफिट में आया 32% का उछाल; बीते 8 सालों में 50 गुना बढ़ा लोन
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस जो एक NBFC है, उसने अप्रैल-जून तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया बै. प्रॉफिट में सालाना आधार पर 32 फीसदी का उछाल आया है. बीते 8 सालों में इसका लोन बुक 50 गुना बढ़ा है.
छुट्टी के दिन नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी फाइव स्टर बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance) ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. इस NBFC के प्रॉफिट में सालाना आधार पर 32 फीसदी और तिमाही आधार पर 9 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 184 करोड़ रुपए रहा. AUM यानी असेट अंडर मैनेजमेंट सालाना आधार पर 43 फीसदी और तिमाही आधार पर 10 फीसदी उछाल के साथ 7583 करोड़ रुपए रहा. इसे लोन पोर्टफोलियो भी कहते हैं. अप्रैल-जून तिमाही में एनबीएफसी का लोन डिस्बर्समेंट 99 फीसदी उछाल के साथ 1132 करोड़ रुपए रहा.
Five Star Business Finance Results
BSE की वेबसाइट पर उपवलब्ध जानकारी के मुताबिक, रिटर्न ऑन असेट यानी ROA 21 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 8.41 फीसदी रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन यानी NIM पहली तिमाही में 17.74 फीसदी रहा. इसमें सालाना आधार पर 77 बेसिस प्वाइंट्स की मजबूती रही. रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE 16.62 फीसदी रहा. नेटवर्थ 4527 करोड़ रुपए का है.
कुल 386 ब्रांच हैं
इस NBFC के कुल 386 ब्रांच हैं. इसका कारोबार 9 स्टेट और 1 यूनियन टेरिटरी में फैला है. 3.2 लाख लोन इस एनबीएफसी ने बांटे हैं. इसने 7538 लोगों को सीधा रोजगार दिया है. लोन का ऐवरेज टिकट साइज 3-5 लाख रुपए का है.
लोन बुक 50 गुना बढ़ा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त वर्ष 2014-15 से वित्त वर्ष 2022-23 के बीच आठ सालों में इस NBFC ने शानदार ग्रोथ दर्ज किया. इस दौरान लोन डिस्बर्समेंट 40 गुना बढ़ गया. AUM यानी लोन पोर्टफोलियो में 50 गुना उछाल दर्ज किया गया. यह 1315 मिलियन रुपए से बढ़कर 69148 मिलियन रुपए पर पहुंच गया. नेट प्रॉफिट में 60 गुना उछाल दर्ज किया गया. यह 9.9 करोड़ रुपए से बढ़कर FY23 में 603 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
5 सालों का प्रॉफिट ग्रोथ 62%
बीते 5 सालों का सेल्स ग्रोथ CAGR 51 फीसदी है. प्रॉफिट ग्रोथ CAGR 62 फीसद है. इस कंपनी का मानना है कि आने वाले सालों में हम 35 फीसदी की औसत दर से ग्रोथ करेंगे. इस NBFC की स्ट्रैटिजी हर साल 50-60 नए ब्रांच खोलने की है.
Five Star Business Finance share
बीते हफ्ते यह शेयर 725 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 740 रुपए और लो 448 रुपए है. मार्केट साइज 21 हजार करोड़ रुपए से थोड़ा ज्यादा है. नवंबर 2022 में इसका आईपीओ आया था. इश्यू प्राइस 450-474 रुपए का रखा गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:34 PM IST