गर्मी में ठंड का एहसास कराने वाली कंपनी 'डर्मिकूल' को Emami ने खरीदा, 432 करोड़ रुपये में हुई डील
Emami acquires Reckitt's Dermicool: विज्ञापन के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी 'डर्मिकूल' को इमामी लिमिटेड ने खरीद लिया है. कंपनी ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की.
'डर्मिकूल' को खरीदने पर इमामी ने कही यह बात
'डर्मिकूल' को खरीदने पर इमामी ने कही यह बात
Emami acquires Reckitt's Dermicool: गर्मी के मौसम में पसीने और घमौरियों की समस्या को कम करने में टैल्कम पाउडर का रोल बेहद अहम माना जाता है. गर्मी के मौसम में कूल पाउडर के लिए 'डर्मिकूल' लोगों के बीच काफी पॉपुलर प्रोडक्ट है. विज्ञापन के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी 'डर्मिकूल' को इमामी लिमिटेड ने खरीद लिया है. कंपनी ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की.
फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स कंपनी (एफएमसीजी) इमामी ने रेकिट से 432 करोड़ रुपये में ये डील की है. इस डील के बाद इमामी ने अपने स्टेटमेंट में कहाकि हमें डर्मिकूल ब्रांड के अधिग्रहण की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. मौजूदा समय में हमारा जिस तरह का बिजनेस है उसमें यह प्रोडक्ट बिल्कुल फिट बैठता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
'डर्मिकूल' को खरीदने पर इमामी ने कही यह बात
इमामी ने कहा कि 'डर्मिकूल' को जोड़ने के बाद मार्केट में उनकी उपस्थिति और मजबूत होगी. इमामी के निदेशक हर्षा वी अग्रवाल ने कहा कि गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए हम अपने प्रोडक्ट के जरिए लोगों को राहत देने को तैयार हैं. 'डर्मिकूल' के अलावा झंडू, केश किंग और जर्मन ब्रांड क्रीम 21 कुछ ऐसे ब्रांड या व्यवसाय हैं, जिन्हें कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में अधिग्रहित किया है.
गर्मी से ठंडक और राहत प्रदान करने का काम करती है यह प्रोडक्ट
बता दें कि 'डर्मिकूल' गर्मी के मौसम में होने वाली चुभती गर्मी से ठंडक और राहत प्रदान करने के लिए लोकप्रिय है. इसकी मार्केटिंग में हर वर्ग के साथ अच्छा तालमेल है. मध्यवर्ग से लेकर उच्च वर्ग के लोग तक इसे खरीदने का काम करते हैं. इसका कैंपेन जिंगल, 'आया मौसम थंडे थंडे डर्मिकूल का' है, जो लोगों को अपनी तरफ खींचने का काम करती रही है.
07:32 PM IST