Edible oil कंपनियों को सरकार ने इस मामले में दी राहत, अगले छह महीने तक इस चीज के लिए मिलेगा अतिरिक्त समय
Edible oil companies news: पहले, लेबलिंग को सही करने (remove packing temperature details) के लिए यूनिट्स को 15 जनवरी की समयसीमा दी गई थी.
Edible oil companies news: सरकार ने खाद्य तेल निर्माताओं, पैकर्स और इम्पोर्टर्स को अनुचित कारोबारी तौर-तरीकों को रोकने के मकसद से पैकिंग के समय तापमान के बजाय उपरी लेबल पर मात्रा और वजन के संदर्भ में शुद्ध मात्रा का उल्लेख करने के लिए 15 जुलाई तक छह महीने का और समय दिया है. भाषा की खबर के मुताबिक, इससे पहले, लेबलिंग को सही करने (remove packing temperature details) के लिए यूनिट्स को 15 जनवरी की समयसीमा दी गई थी.
पैकेट में मात्रा सही हो
खबर के मुताबिक, उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आदेश के में कहा गया है कि उद्योगों द्वारा अप्रयुक्त (अनयूज्ड) पैकेजिंग सामग्री को खत्म करने के अनुरोध पर विचार करते हुए तापमान का उल्लेख किए बिना खाद्य तेलों (Edible oil) आदि की शुद्ध मात्रा घोषित करने की समयसीमा छह महीने के लिए बढ़ा दी गई है. राज्यों के विधिक मापविज्ञान अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे खाद्य तेलों के निर्माताओं, पैकर्स और आयातकों के बीच तापमान का उल्लेख किए बिना जिंस को पैक करने के लिए जागरूकता पैदा करें और उन्हें यह सुनिश्चित करने की सलाह दें कि पैकेट में घोषित की गई मात्रा सही हो.
तापमान का उल्लेख किए बिना जिंस को पैक करने का निर्देश
चूंकि खाद्य तेल (Edible oil) का वजन अलग-अलग तापमान पर भिन्न-भिन्न होता है, इसलिए कंपनियों से कहा गया है कि वे तापमान का उल्लेख किए बिना जिंस को पैक करें. आदर्श रूप से, खाद्य तेल को 30 डिग्री सेल्सियस पर पैक किया जाना चाहिए. अगर खाद्य तेल (Edible oil) को 21 डिग्री सेल्सियस पर पैक किया जाता है, तो वजन 919 ग्राम और 60 डिग्री सेल्सियस पर पैक किया जाता है, तो वजन 892.6 ग्राम होना चाहिए. यह सुनिश्चित करेगा कि उपभोक्ताओं को खरीद के समय पैक में खाद्य तेल की सही मात्रा मिले.
इस वजह से उठाया गया ये कदम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनुचित कारोबारी तौर-तरीकों के संबंध में खाद्य तेल ब्रांड (Edible oil companies) के खिलाफ बढ़ती उपभोक्ता शिकायतों के बीच यह कदम उठाया गया है. विधिक मापविज्ञान (पैकेटबंद सामग्री) नियम, 2011 के तहत, उपभोक्ताओं के हित में पैकेटबंद जिंसों पर अन्य घोषणाओं के अलावा वजन या माप की मानक इकाई के संदर्भ में शुद्ध मात्रा घोषित करना जरूरी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:43 PM IST