फार्मा कंपनी ने किया 1500% डिविडेंड का ऐलान, Q4 में 66% बढ़ा मुनाफा; रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
फार्मा सेक्टर की कंपनी Divis Lab ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट में 66% का बंपर उछाल दर्ज किया गया. निवेशकों के लिए 1500% के छप्परफाड़ डिविडेंड का ऐलान किया गया है.
फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी डिविस लैब ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. Q4 में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. प्रॉफिट 66.5% उछाल के साथ 531 करोड़ रुपए रहा. 18.4% उछाल के साथ रेवेन्यू 2259 करोड़ रुपए रहा. निवेशकों के लिए भी अच्छी खबर है. उनके लिए 1500% के बंपर डिविडेंड का ऐलान किया गया है. यह शेयर इस हफ्ते 4122 पर बंद हुआ और शुक्रवार को इंट्राडे में 4175 रुपए (Divis Lab Share Price) का नया 52 वीक्स हाई बनाया.
Divis Lab Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q4 में Divis Lab की टोटल इनकम सालाना आधार पर 18.4% उछाल के साथ 2338 करोड़ रुपए रही. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 468 करोड़ रुपए से 49.5% बढ़कर 700 करोड़ रुपए रहा और नेट प्रॉफिट 531 करोड़ रुपए रहा. डाइल्यूटेड आधार पर EPS यानी हर शेयर पर कमाई 12.01 रुपए के मुकाबले 19.99 रुपए रही.
FY24 में Divis Lab का ओवरऑल प्रदर्शन
FY24 में कंपनी के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो FY23 के मुकाबले रेवेन्यू 7625 करोड़ रुपए से बढ़कर 7665 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 2354 करोड़ रुपए से घटकर 2132 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 1808 करोड़ रुपए से घटकर 1576 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 68.11 रुपए से घटकर 59.37 रुपए रही.
Divis Lab Dividend Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Q4 में Divis Lab ने 2 रुपए के फेस वैल्यु पर 1500% यानी हर शेयर पर 30 रुपए के तगड़े फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. 34वें AGM बैठक में इस डिविडेंड पर मुहर लगाने का काम किया जाएगा जिसका आयोजन 12 अगस्त को किया गया है. 2 अगस्त को रिकॉर्ड डेट (Divis Lab Dividend Record Date) फिक्स किया गया है.
01:53 PM IST