1 साल में 140% तक रिटर्न देने वाली फार्मा कंपनी पर आई बड़ी खबर, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
Pharma Stock: फार्मा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd) को गर्भ निरोधक गोली जेनेरिक ‘मिंज़ोया’ (Minzoya) की मार्केटिंग के लिए अमेरिकी हेल्थ रेगुलेटर से मंजूरी मिली है.
Lupin Share Price: फार्मा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd) को गर्भ निरोधक गोली जेनेरिक ‘मिंज़ोया’ (Minzoya) की मार्केटिंग के लिए अमेरिकी हेल्थ रेगुलेटर से मंजूरी मिल गई है. बता दें कि मल्टीबैगर फार्मा स्टॉक (Pharma Stock) ने एक साल में करीब 140 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
भारत में बनाया जाएगा टैबलेट
एक्सचेंज फाइलिंग में ल्यूपिन ने बताया कि यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिशट्रेशन (USFDA) द्वारा दी गई मंजूरी 0.1 मिलीग्राम/0.02 मिलीग्राम और 36.5 मिलीग्राम की क्षमता वाली मिंज़ोया (लेवोनोर्गेस्ट्रेल, एथिनिल एस्ट्राडियोल टैबलेट और फेरस बिस्ग्लाइसीनेट टैबलेट) के लिए है. कंपनी ने कहा कि टैबलेट को भारत में ल्यूपिन की पीथमपुर फैसिलिटी में बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- आम, लीची और अमरूद को कीटों से बचाव के लिए करें छिड़काव, ट्रैप की खरीद पर 75% अनुदान दे रही सरकार
सालाना 42 मिलियन डॉलर बिक्री का अनुमान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गर्भावस्था को रोकने के लिए प्रजनन क्षमता वाली महिलाओं द्वारा मिंज़ोया टैबलेट (Minzoya Tablets) का उपयोग करने का संकेत दिया गया है. कंपनी ने IQVIA MAT दिसंबर 2023 डेटा का हवाला देते हुए कहा कि लेवोनोर्गेस्ट्रेल और एथिनिल एस्ट्राडियोल टैबलेट और फेरस बिस्ग्लीसिनेट टैबलेट की अमेरिका में वार्षिक बिक्री 42 मिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है.
Lupin Share Price History
फार्मा कंपनी ल्यूपिन (Lupin Share Price) एक मल्टीबैगर है. स्टॉक ने एक साल में शेयरधारकों को 140 फीसदी तक रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,701 और लो 628.10 है. फार्मा कंपनी का मार्केट कैप 74,178.65 करोड़ रुपये है. स्टॉक 1 महीने में 17 फीसदी, 3 महीने में 36 फीसदी और 6 महीने में 46 फीसदी तक बढ़ा है. 16 फरवरी को स्टॉक का स्तर 1619 रहा.
03:40 PM IST