इस PSU Stock के निवेशकों को 100% डिविडेंड, शेयर होल्डर्स में बांटे जाएंगे 160 करोड़ रुपए
Dividend Stocks: इंडियन रेलेव की आर्म IRCTC की 25 अगस्त को AGM बैठक हुई. इसमें 100% के फाइनल डिविडेंड पर मुहर लगाने का काम किया गया. कंपनी 160 करोड़ रुपए का डिविडेंड निवेशकों में बांटेगी.
Dividend Stocks: इंडियन रेलेव की मिनिरत्न कंपनी IRCTC की 25 अगस्त तो AGM बैठक हुई. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 100 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. इस तरह FY2023 में कंपनी ने कुल 275% का डिविडेंड बांटा. बीते हफ्ते यह स्टॉक 658 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
IRCTC Dividend Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, IRCTC ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 100 फीसदी यानी हर शेयर पर 2 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया. डिविडेंड के रूप में कंपनी कुल 160 करोड़ रुपए बांटेगी. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कुल डिविडेंड बढ़कर 5.5 रुपए पर पहुंच गया.
IRCTC Dividend record date
IRCTC ने पहले ही इस डिविडेंड के लिए 18 अगस्त को रिकॉर्ड डेट निश्चित कर दिया है. 25 अगस्त को AGM की बैठक में इसपर मुहर लगा. अगले 30 दिनों के भीतर इसका भुगतान कर दिया जाएगा.
FY23 में IRCTC का प्रदर्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FY2023 में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया. टोटल इनकम 1955 करोड़ रुपए से बढ़कर 3662 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. सालाना आधार पर EBITDA 950 करोड़ रुपए से बढ़कर 1397 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट 660 करोड़ रुपए से बढ़कर 1005 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 38.14% रहा, जबकि प्रॉफिट मार्जिन 27.47% रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:59 PM IST