Navaratna Railway कंपनी देगी प्रति शेयर 45% डिविडेंड, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट; Q2 में ₹101 करोड़ मुनाफा
Dividend Stocks: रेलवे की सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी सेक्टर की इस स्मॉल कैप कंपनी की मंगलवार (31 अक्टूबर) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 45 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया.
Dividend stocks Navratna Railway Stock
Dividend stocks Navratna Railway Stock
Dividend Stocks: Navaratna Railway PSU कंपनी RITES Ltd ने शेयरधारकों को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2024 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. रेलवे की सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी सेक्टर की इस स्मॉल कैप कंपनी की मंगलवार (31 अक्टूबर) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 45 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया. कंपनी ने अपने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 101 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
RITES: ₹4.5 प्रति शेयर डिविडेंड
RITES ने वित्त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 4.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर दूसरे अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 45 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 8 नवंबर 2023 है.
रेलवे पीएसयू शेयर ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. इस साल अब तक शेयर करीब 33 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. जबकि 5 साल में इस शेयर ने पैसा डबल किया है. इस अवधि में निवेशकों को करीब 120 फीसदी का रिटर्न मिला है.
RITES: कैसे रहे Q2 नतीजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
RITES को जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 101 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ किया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 132 करोड़ का मुनाफा कमाया था. सितंबर तिमाही के दौरान कपनी की आय 582 करोड़ रुपये हो गई. जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 659 करोड़ रुपये थी. सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 181 करोड़ से घटकर 138 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, मार्जिन्स 27.5% फीसदी से घटकर 23.67% फीसदी (YoY) रह गया.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:15 PM IST