Dividend Stocks: बेयरिंग बनाने वाली इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया 225% के डिविडेंड का ऐलान, जानें कब मिलेगा पैसा
Dividend Stocks: ऑटो एंशिलियरी कंपनी मेनन बेयरिंग ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट जारी किया है. निवेशकों के लिए 225 फीसदी के बंपर अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है. जानें रिकॉर्ड डेट क्या है.
Dividend Stocks: बेयरिंग बनाने वाली कंपनी मेनन बेयरिंग लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.33 करोड़ रुपए का रहा. टोटल इनकम 55.16 करोड़ रुपए रही, जबकि EBITDA 12.44 करोड़ रुपए का रहा. कंपनी ने रिजल्ट के साथ में 225% के बंपर डिविडेंड (Menon Bearings Dividend) का भी ऐलान किया है. यह शेयर (Menon Bearings Share Price) इस हफ्ते 144 रुपए पर बंद हुआ.
Menon Bearings Dividend Record Date
डिविडेंड की बात करें तो मेनन बेयरिंग लिमिटेड ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 225 फीसदी यानी 2.25 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. 24 जुलाई को रिकॉर्ड डेट (Menon Bearings Dividend Record Date) निश्चित किया गया है. 27-31 जुलाई के बीच डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. BSE डेटा के मुताबिक, कंपनी अपने प्रॉफिट का 35-45 फीसदी तक डिविडेंड बांट देती है. पहली तिमाही में डिविडेंड के रूप में कंपनी 12.61 करोड़ रुपए का डिविडेंड बांटेगी. इस स्टॉक के लिए डिविडेंड यील्ड 1.39 फीसदी है.
Menon Bearings का बिजनेस क्या है?
कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यह ऑटो एशिलियरी कंपनी (Menon Bearings Business) है जो लाइट एंड हेवी ऑटोमोबाइल इंजन, टू व्हीलर के लिए बाई-मेटल इंजीनियरिंग बेयरिंग, बुश और थर्स्ट वाशर बनाती है. फ्रीज के लिए यह कंप्रेसर भी बनाती है. कंपनी ने कहा कि ट्रैक्टर इंडस्ट्री अब टर्म-3 से टर्म- 4 एनवायरनमेंटल नियम की तरफ बढ़ गया है. इससे बिजनेस पर थोड़ा असर हुआ है. हालांकि, HCV-LCV और पावर जेनरेशन की मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से ग्रोथ भी मिला है.
Menon Bearings Share
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मेनन बेयरिंग का शेयर इस हफ्ते 144 रुपए पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 148 रुपए और न्यूनतम स्तर 68 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप केवल 806 करोड़ रुपए का है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक (Menon Bearings Share price NSE) है, जिसने एक हफ्ते में 3.19 फीसदी, एक महीने में 4 फीसदी, तीन महीने में करीब 40 फीसदी, इस साल अब तक करीब 50 फीसदी, एक साल में 78 फीसदी और तीन साल में 270 फीसदी के करीब बंपर रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:08 PM IST