Dividend Stocks: 300% का तगड़ा डिविडेंड दे रही है बिड़ला ग्रुप की ये कंपनी, 3 महीने में 2410 करोड़ का हुआ मुनाफा
Dividend Stocks: आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी ने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 300% डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी बोर्ड ने मंजूरी दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Dividend Stocks: शेयर बाजार में रिजल्ट का सीजन चल रहा है. कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. साथ ही साथ धमाकेदार डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का जनवरी से मार्च के दौरान मुनाफा घटकर 2410 करोड़ रुपये रह गया. जोकि सालभर पहले समान तिमाही में 3851 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी ने नतीजे अनुमान से बेहतर रहे है. इसके साथ ही कंपनी ने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 300% डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी बोर्ड ने मंजूरी दी है.
Hindalco: 300 फीसदी डिविडेंड का ऐलान
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक Hindalco ने FY23 के लिए 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 3 रुपये के डिविडेंड को मंजूरी दी है. यानी प्रति शेयर निवेशकों को 300 फीसदी का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. डिविडेंड के लिए AGM में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलना बाकी है. 24 मई 2023 को हिंडाल्को का शेयर 406.95 रुपये पर बंद हुआ. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 91,472.06 करोड़ रुपये रहा.
Hindalco: कैसे रहे Q4 नतीजे
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि मार्च तिमाही में कुल आय 55,857 करोड़ रुपये रही, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 55,764 करोड़ रुपये थी. अनुमान 52,309 करोड़ रुपये था. कंपनी का मुनाफा 3851 करोड़ से घटकर 2410 करोड़ रुपये रह गया. कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA भी 7304 करोड़ रुपये से घटकर 5327 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा मार्जिन में भी 13 फीसदी से बढ़कर 9.5 फीसदी रह है. जबकि अनुमान 9.94 फीसदी था. कंपनी का चौथी तिमाही में कॉपर बिक्री से इनकम 11,210 करोड़ रुपये है. अन्य इनकम 20 फीसदी बढ़कर 352 करोड़ रुपये (YoY) रह गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:14 PM IST