गुजरात सरकार की माइनिंग कंपनी ने दी निवेशकों को खुशखबरी, डिविडेंड अमाउंट बढ़ाकर ₹11.45 किया
गुजरात सरकार की माइनिंग कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए डिविडेंड अमाउंट को रिवाइज किया है. कंपनी ने अब ने हर शेयर पर 9.10 रुपए की जगह 11.45 रुपए देने का ऐलान किया है. जानिए पूरी डीटेल.
Dividend Stocks: गुजरात राज्य सरकार की माइनिंग एंड पावर कंपनी GMDC (Gujarat Mineral Development Corporation) की बोर्ड बैठक में निवेशकों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना में गुजरात मिनरल्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने कहा कि डिविडेंड को बढ़ाया गया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पहले प्रति शेयर 9.10 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया गया था. अब इसे बढ़ाकर 11.45 रुपए कर दिया गया है. इस खबर के बाद शेयर में तेजी है. यह करीब ढ़ाई फीसदी उछाल के साथ 178 रुपए (Gujarat Mineral share price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
Gujarat Mineral Dividend Details
फिलहाल इस डिविडेंड को लेकर रिकॉर्ड डेट (Gujarat Mineral Dividend Record Date) और पेमेंट डेट की जानकारी नहीं है. गुजरात मिनरल्स स्टॉक की फेस वैल्यु 2 रुपए है. उस आधार पर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए निवेशकों को हर शेयर पर 572.5% का डिविडेंड मिलेगा. इससे पहले कंपनी ने सितंबर 2022 में प्रति शेयर 4.30 रुपए यानी 215 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया था.
Gujarat Mineral Q1 Results
1 अगस्त को गुजरात मिनरल्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया था. BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, स्टैंडअलोन आधार पर टोटल इनकम 1203 करोड़ रुपए से घटकर 827 करोड़ रुपए पर आ गई. ऑपरेशनल रेवेन्यू 1155 करोड़ रुपए से घटकर 766 करोड़ रुपए पर आ गया. EBITDA 487 करोड़ रुपए से घटकर 307 करोड़ रुपए पर आ गया. नेट प्रॉफिट 345 करोड़ रुपए से घटकर 216 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 6.78 रुपए रहा.
Gujarat Mineral Stock Performance
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो 1 हफ्ते में करीब 5 फीसदी का उछाल आया है. तीन महीने में करीब 7 फीसदी और इस साल अब तक करीब 22 फीसदी की तेजी आई है. एक साल का रिटर्न केवल डेढ़ फीसदी है. वहीं, तीन साल का रिटर्न 290 फीसदी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:51 PM IST