ऑनलाइन बुक करें इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली प्रमुख कंपनियां सैमसंग और एलजी ने सामान की प्री-बुकिंग शुरू की है.
सैमसंग ने TV, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की बुकिंग पर डिस्काउंट ऑफर किया है.
सैमसंग ने TV, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की बुकिंग पर डिस्काउंट ऑफर किया है.
लॉकडाउन (Lockdown) में ढील मिलते ही कंपनियों ने सेल के लिए अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. उपभोक्ता सामान (electronic products) बनाने वाली कंपनियों ने सामान की प्री-बुकिंग (Pre Booking) शुरू कर दी है. खास बात ये है कि लॉकडाउन के बाद बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनियां प्री-बुकिंग पर ही ग्राहकों को अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं.
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली प्रमुख कंपनियां सैमसंग और एलजी ने सामान की प्री-बुकिंग शुरू की है. ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियों ने कई ऑफर भी देने का ऐलान किया है.
एलजी (LG) और सैमसंग (Samsung) दोनों ने अपनी-अपनी वेबसाइट पर विभिन्न उत्पादों की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनियां सामान की होम डिलीवरी करने के साथ प्री-बुकिंग पर 15-20 फीसदी तक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कुछ कंपनियों ने तो ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां 10,000 रुपये मूल्य तक के गिफ्ट देने की बात कही है. इसमें कैशबैक और अन्य उत्पाद शामिल हैं.
एलजी ने 15 मई तक और सैमसंग ने 8 मई तक के लिए प्री-बुकिंग सेवा शुरू की है.
सैमसंग ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के प्रति एहतियात बरतते हुए कंपनी ने अपने सभी खुदरा और वितरण नेटवर्क पर ग्राहकों को प्री-बुकिंग करने में मदद के प्रबंध किए हैं. वह घर से बाहर जाए बिना उत्पादों की बुकिंग कर सकते हैं. वह कंपनी के ऑनलाइन मंच सैमसंग शॉप पर सामान की बुकिंग कर सकते हैं जिसे बाद में सैमसंग के डीलर घर पर डिलिवर करेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सैमसंग ने QLED TV, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की बुकिंग पर 15 परसेंट डिस्काउंट और बिना किसी अतिरिक्त कॉस्ट के ईएमआई (No Cost EMI) की भी बात कही है.
एलजी ने भी मोबाइल, घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान इत्यादि की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है.
08:46 PM IST