इस साल 60% रिटर्न देने वाली Defence PSU ने जारी किया Q2 रिजल्ट, 1237 करोड़ का हुआ मुनाफा; पूरी डीटेल
Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने Q2 रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट मामूली तेजी के साथ 1237 करोड़ रुपए रहा.
Defence PSU Stock: सार्वजनिक क्षेत्र की डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट (Hindustan Aeronautics Q2 Results) का ऐलान किया है. कंसोलिडिटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 1.3 फीसदी के उछाल के साथ 1237 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में 9.5 फीसदी की तेजी रही और यह 5636 करोड़ रुपए रहा. इस समय यह शेयर 2050 रुपए (Hindustan Aeronautics Share Price) के स्तर पर है. कारोबार के दौरान इसने 2110 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया.
Hindustan Aeronautics Q2 Result Highlights
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q2 में कंपनी का EBITDA 5.8 फीसदी की गिरावट के साथ 1528 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह सालाना आधार पर 31.5 फीसदी से घटकर 27.1 फीसदी पर आ गया. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 18.49 रुपए रहा. Q1 में यह 12.17 रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 18.26 रुपए था.
एक ज्वाइंट वेंचर भी किया है
एक्सचेंज को भेजी सूचना में कंपनी ने एक ज्वाइंट वेंचर को लेकर भी जानकारी दी है. HAL ने कहा कि उसने Safran Helicopter Engines SAS के साथ यह करार किया है. नई एंटिटी का नाम SAFHAL HELICOPTER ENGINES PRIVATE LIMITED रखा गया है. नई एंटिटी हेलिकॉप्टर को लेकर डिजाइन, डेवलपमेंट, सर्टिफिकेशन, प्रोडक्शन, सेल्स एंड सपोर्ट सर्विस में काम करेगी. इंडियन मल्टी रोल हेलिकॉप्टर (IMRH) और बेस्ट मल्टी रोल हेलिकॉप्टर में कंपनी ने अपने लिए संभावना की तलाश कर रही है.
Hindustan Aeronautics Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Hindustan Aeronautics का शेयर कारोबार के दौरान 2110 रुपए के स्तर पर पहुंजा जो 52 वीक का हाई है. इस स्टॉक ने छह महीने में 35 फीसदी और इस साल अब तक 60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बता दें कि सितंबर महीने में यह स्टॉक स्प्लिट हुआ था, जिसके बाद फेस वैल्यु 10 रुपए से घटकर 5 रुपए हो गया है. ऐसे में 52 वीक का हाई कई जगहों पर 4170 रुपए दिखाता है.
03:01 PM IST