Amazon India ने भारत में 11.6 लाख लोगों को दिया रोजगार, निर्यात में पांच अरब डॉलर का योगदान
Amazon’s nine years in India: अपने वार्षिक कार्यक्रम के मौके पर कंपनी ने कई बातों का जिक्र किया. कंपनी ने बताया कि भारत में उन्होंने अब तक कितने लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है.
अबतक 11.6 लाख से अधिक लोगों को मिला रोजगार
अबतक 11.6 लाख से अधिक लोगों को मिला रोजगार
Amazon’s nine years in India: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने भारत में अपने नौ साल पूरे कर लिए हैं. अपने वार्षिक कार्यक्रम के मौके पर कंपनी ने कई बातों का जिक्र किया. कंपनी ने बताया कि भारत में उन्होंने अब तक कितने लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही भविष्य में कंपनी ने भारत को लेकर क्या-क्या योजनाएं बना रखी है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने रविवार को कहा कि उसने अबतक देश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 11.6 लाख लोगों को रोजगार देने के साथ निर्यात में करीब पांच अरब डॉलर का योगदान दिया है. अमेरिकी कंपनी ने कहा कि उसने इसके अलावा उसने देश में 40 लाख सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को डिजिटल बनाया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अबतक 11.6 लाख से अधिक लोगों को मिला रोजगार
ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने जनवरी 2020 में, अपने वार्षिक कार्यक्रम ‘आमजन संभव’ के पहले संस्करण में एक करोड़ एमएसएमई को डिजिटल करने का संकल्प लिया था, कंपनी ने एक बयान में कहा कि अमेजन इंडिया ने कुल मिलाकर अबतक 11.6 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया है. निर्यात में करीब पांच अरब डॉलर का योगदान दिया है और 40 लाख से अधिक एमएमएमई को डिजिटल किया है.
कंपनी ने कुल निर्यात लक्ष्य को भी किया दोगुना
अमेजन के अनुसार रोजगार देने वाली संख्या में प्रत्यक्ष रोजगार के साथ-साथ विक्रताओं और उससे जुड़े उद्योग जैसे पैकेजिंग, लॉजिस्टिक, परिवहन और वितरण में रोजगार के अवसर भी शामिल हैं. इसके अलावा अमेजन ने वर्ष 2025 तक भारत से अपने कुल निर्यात लक्ष्य को भी दोगुना कर 20 अरब डॉलर कर दिया है.
05:19 PM IST