Construction Stock के लिए अच्छी खबर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; इस साल अब तक 55% मिला रिटर्न
Construction Stock: ऑर्डर मिलने के बाद सोमवार (23 सितंबर) को स्टॉक में तेजी देखने को मिली. इस साल अब तक शेयर में 55 फीसदी का उछाल आया है.
Construction Stock
Construction Stock
Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन की मल्टीनेशनल कंपनी KEC International को बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर रेलवे, सिविल और केबल्स बिजनेस के लिए मिला है. यहा ऑर्डर 1003 करोड़ रुपये का है. ऑर्डर मिलने के बाद सोमवार (23 सितंबर) को स्टॉक में तेजी देखने को मिली. इस साल अब तक शेयर में 55 फीसदी का उछाल आया है.
KEC International: ऑर्डर की डीटेल
शेयर बाजार को भेजी सूचना में RPG ग्रुप की कंपनी ने KEC International ने बताया कि उसकी अलग-अलग बिजनेस रेलवेज, सिविल और केबल्स के लिए 1,003 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. रेलवे में कंपनी को भारत में टनल वेन्टिलेशन और उससे जुड़े काम के लिए ऑर्डर मिला है. वहीं, सिविल बिजनेस के अंतर्गत कंपनी को भारत में एक स्टील प्लांट में सिविल और मैकेनिकल काम करना है. जबकि केब्लस बिजनेस में कंपनी को भारत और विदेश में अलग-अलग तरह के केबल्स की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है.
KEC International Share Price History
ऑर्डर के दम पर KEC International का शेयर सोमवार (23 सितंबर) को हरे निशान में खुला. शुरुआती कारोबार में शेयर 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया. बीते एक साल में यह शेयर 45 फीसदी रिटर्न दे चुका है. 2024 में अबतक स्टॉक में 55 फीसदी तेजी आ चुकी है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 1,039 और लो 551 है. कंपनी का मार्केट कैप 24,401 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
KEC International एक दिग्गज EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्श प्रोजेक्ट्स करने वाली कंपनी है. यह पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, सिविल रेलवे, अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिन्यूएबल्स, ऑयल एंड गैस पाइपलाइन्स वर्टिकल में काम करती है. 110 से अधिक देशों में इसने प्रोजेक्ट्स पूरा किया है. 30 से अधिक देशों में इसके इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. )
12:07 PM IST