Dividend Stocks: 190% डिविडेंड दे रही ये IT कंपनी, नोट करें रिकॉर्ड डेट; Q2 में हुआ ₹181 करोड़ का मुनाफा
Coforge Q2 Results 2023: एक्सचेंज फाइलिंग में कोफोर्ज ने बताया कि Q2 आय 2221 करोड़ रुपए से बढ़कर 2276 करोड़ रुपए रही. जबकि अनुमान 2300 करोड़ रुपए की थी.
Coforge Q2 Results 2023: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं. इस कड़ी में IT सेक्टर की कंपनी Coforge ने भी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को 181 करोड़ रुपए का कंसो मुनाफा हुआ है, जबकि अनुमान 240 करोड़ रुपए का था. इससे पहले Q1 में 165 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. तिमाही आधार पर आय और EBIT के आंकड़ों में भी पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की गई. इसके अलावा डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Coforge: अनुमान से कमजोर नतीजे
एक्सचेंज फाइलिंग में कोफोर्ज ने बताया कि Q2 आय 2221 करोड़ रुपए से बढ़कर 2276 करोड़ रुपए रही. जबकि अनुमान 2300 करोड़ रुपए की थी. कंपनी का EBIT दूसरी तिमाही में 264 करोड़ रुपए का था, जोकि पिछली तिमाही में 230 करोड़ रुपए का था. EBIT मार्जिन भी 11.6% रहा. हालांकि, अनुमान 13.3% का था. इस तिमाही में कंपनी 414 नए कर्मचारी जोड़े हैं.
Coforge: अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
IT कंपनी ने बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 19 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी. बोर्ड ने इसके लिए 2 नवंबर को को रिकॉर्ड फिक्स किया है. यह FY24 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड दिया है. इससे पहले पहली तिमाही में भी 19 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिली थी.
Coforge: स्टॉक रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Coforge का शेयर BSE पर 5093.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का भाव 1 महीने की अवधि में 6.5% गिरा है. हालांकि, निवेशकों को 6 महीने की अवधि में करीब 30% का पॉजिटिव रिटर्न मिला है. एक साल की अवधि में भाव 33% तक चढ़ा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:12 AM IST