Coal India ने बनाया यह नया रिकॉर्ड, कोयला उत्पादन का हासिल किया नया मुकाम
Coal India: कोल इंडिया ने मार्च 2019 में 7.91 करोड़ टन उत्पादन का नया मुकाम हासिल किया. कंपनी की स्थापना के बाद से यह एक महीने में किया गया सबसे अधिक उत्पादन है.
कोल इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 65.2 करोड़ टन उत्पादन का महात्वाकांक्षी लक्ष्य रखा था. (रॉयटर्स)
कोल इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 65.2 करोड़ टन उत्पादन का महात्वाकांक्षी लक्ष्य रखा था. (रॉयटर्स)
कोल इंडिया लिमिटेड का कोयला उत्पादन 2018-19 में 7 प्रतिशत बढ़कर 60.69 करोड़ टन हो गया. हालांकि, यह कोयला मंत्रालय के 61 करोड़ टन के उत्पादन लक्ष्य से कम है. वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का उत्पादन 56.74 करोड़ टन पर था. कोल इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 2018-19 के दौरान उसका उठाव 4.8 प्रतिशत बढ़कर 60.81 करोड़ टन रहा. 2017-18 में 58.03 करोड़ टन का उठाव हुआ था.
सूत्रों ने कहा कि कोल इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 65.2 करोड़ टन उत्पादन का महात्वाकांक्षी लक्ष्य रखा था लेकिन कंपनी इस लक्ष्य के करीब नहीं पहुंच सकी क्योंकि चीजें इस तरह से लाभ नहीं दे पाईं , जिनकी उम्मीद की गई थी. कोल इंडिया ने मार्च 2019 में 7.91 करोड़ टन उत्पादन का नया मुकाम हासिल किया. कंपनी की स्थापना के बाद से यह एक महीने में किया गया सबसे अधिक उत्पादन है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
TRENDING NOW
बिजली क्षेत्र के लिए कोयला आपूर्ति 48.8 करोड़ टन पर रही. यह 2017-18 के आंकड़े से सात प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने कहा कि खान पर कोयला का स्टॉक 5.4 करोड़ टन और बिजली संयंत्रों में कुल स्टॉक 3.04 करोड़ टन था, जो कि मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त है.
08:08 PM IST