Bao Fan: चीन की सख्ती और लापता अरबपति बैंकर..., 28% गिर चुके हैं इस कंपनी के शेयर; 5 पॉइंट्स में पढ़ें पूरा मामला
Chinese Billionaire Goes Missing: Bao Fan इन्वेस्टमेंट बैंक China Renaissance Holdings Ltd के फाउंडर हैं. पिछले दो-तीन दिनों से उनका कोई अता-पता नहीं है. उनकी कंपनी से इसकी जानकारी दी है.
Chinese Billionaire Goes Missing: चीन की सरकार की ओर से पिछले कुछ वक्त में टेक कंपनियों और फाइनेंशियल फर्म्स पर सख्ती दिखाए जाने के बीच देश के टॉप के इन्वेस्टमेंट बैंकर के लापता हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है. Bao Fan इन्वेस्टमेंट बैंक China Renaissance Holdings Ltd के फाउंडर हैं. पिछले दो-तीन दिनों से उनका कोई अता-पता नहीं है. उनकी कंपनी से इसकी जानकारी दी है. उनसे संपर्क करने की कोशिश भी की गई है, लेकिन इसका कोई फल नहीं निकला है. इस खबर के आने के बाद हॉन्ग कॉन्ग के शेयर बाजार में लिस्टेड उनकी कंपनी के शेयर 28% तक गिर गए हैं. कंपनी के शेयर 28.20% की गिरावट के साथ 7.18 डॉलर पर आ गए थे.
चीनी सरकार का एंटी-करप्शन अभियान
रिपोर्ट्स की मानें तो बाओ फैन के लापता होने से इसलिए भी और ज्यादा चिंता है क्योंकि राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सरकार की ओर से कंपनियों के खिलाफ एंटी-करप्शन अभियान चलाया गया है और इसके चलते पिछले कुछ वक्त में कई हाई-प्रोफाइल चीनी अधिकारी मेनस्ट्रीम से या तो बाहर चल रहे हैं, या इनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. बाओ फैन के लापता होने के पीछे भी कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आ पाई है.
ये भी पढ़ें: Warren Buffett ने इन स्टॉक्स पर लगाया बड़ा दांव, जानिए किस कंपनी में है सबसे ज्यादा निवेश
बाओ फैन के लापता होने को लेकर 5 बड़ी बातें (Bao Fan China Renaissance Holdings)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. China Renaissance Holdings ने गुरुवार को हॉन्ग कॉन्ग स्टॉक एक्सचेंज को बताया था कि कंपनी का चेयरमैन और सीईओ मिस्टर बाओ से कोई संपर्क नहीं हो रहा है. कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जो ऐसा संकेत दे कि बाओ के लापता होने का संबंध कंपनी के किसी ऑपरेशन से जुड़ा हुआ है. इस खबर के आने के बाद से कंपनी के शेयर 28 फीसदी तक गिर चुके हैं.
2. बाओ फैन चीन के बड़े इन्वेस्टमेंट डीलमेकर में से एक हैं. उनकी Alibaba, Tencent जैसी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों से खूब छनती है. वो इसके पहले Credit Suisse और Morgan Stanley जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में भी काम कर चुके हैं.
3. उन्होंने 2005 में दो लोगों की टीम की तरह China Renaissance Holdings की शुरुआत की थी, जो उस वक्त फाइनेंशियल एडवाइजरी की तरह काम करती थी. इसके बाद धीरे-धीरे इसका सेल्स, ट्रेडिंग, असेट मैनेजमेंट में विस्तार हुआ. पिछले कुछ सालों से बाओ ग्रुप के प्राइवेट इक्लिटी बिजनेस पर ध्यान दे रहे थे.
4. बाओ फैन का अपना रुतबा है. वो विदेशी शिक्षा ले चुके हैं. अमीर हैं और मुखर भी. उनकी कंपनी चीन के इक्विटी कैपिटल मार्केट में नौवें नंबर पर आती है.
5. पिछले कुछ सालों में शी जिनपिंग की कम्युनिस्ट सरकार ने टेक्नोलॉजी कंपनियों के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है, जिसके बाद से कई अधिकारी या तो सार्वजनिक जीवन से दूर हो गए हैं, या तो वो कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. ऐसा देखने में आया है कि चीन कभी बहुत अमीर और शक्तिशाली रहा प्राइवेट सेक्टर सरकार के दबाव में आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:08 PM IST