अमरनाथ यात्रियों को BSNL देगी विशेष सिम, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) को अमरनाथ यात्रियों को विशेष प्रीपेड सिम देने की गृह मंत्रालय और दूरसंचार विभाग से मंजूरी मिल गई है.
अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू हुई है और 15 अगस्त तक चलेगी (फाइल फोटो).
अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू हुई है और 15 अगस्त तक चलेगी (फाइल फोटो).
सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) को अमरनाथ यात्रियों को विशेष प्रीपेड सिम देने की गृह मंत्रालय और दूरसंचार विभाग से मंजूरी मिल गई है. बीएसएनएल ने बयान में कहा, "अन्य राज्यों के प्रीपेड कनेक्शन जम्मू-कश्मीर में काम नहीं करते हैं. इसलिए बीएसएनएल गृह मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय की मंजूरी के साथ अमरनाथ यात्रियों को विशेष प्री-लोडेड यात्रा सिम देने जा रही है." कंपनी ने कहा कि यात्रा सिम की कीमत 230 रुपये है. इसमें 333 मिनट का फ्री टॉकटाइम और 1.5 जीबी डेटा मिलेगा. इसकी वैधता अवधि 10 दिन है.
यह सिम यात्रियों के लिए यात्री रिसेप्शन केंद्र और विभिन्न बेस कैंपों पर उपलब्ध होगा. इसके लिए वैध पहचान और निवास पत्र देना होगा. इस योजना के तहत बीएसएनएल 230 रुपये में यात्रा सिम देगा. इसमें 20000 सेकेंड का टॉकटाइम और 1.5 जीबी डेटा मिलेगा.
Stay connected with #BSNL on your spiritual journey to Amarnath. For more info please visit https://t.co/xWVUZDX9bq#AmarnathYatra pic.twitter.com/c6JZHyvOwv
— BSNL India (@BSNLCorporate) July 5, 2019
एक जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में गुरुवार (04 जुलाई) तक 50,483 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन पूरे कर लिए है और शुक्रवार को 4,722 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ. श्रद्धालु दर्शन करने के बाद उसी दिन वापसी के लिए 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि 45 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को तीर्थस्थल तक पहुंचने में चार दिन लगते हैं. दोनों शिविरों में हेलीकाप्टर सेवाएं उपलब्ध हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जम्मू-कश्मीर में प्री-पेड सिम काम नहीं करते हैं जिससे कई तीर्थयात्री अपने परिवार वालों से संपर्क नहीं रख पाते. ऐसे में बीएसएनएल के सिम से उन्हें मदद मिलेगी. एक जुलाई से शुरू हुई 45 दिवसीय वार्षिक यात्रा 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ संपन्न होगी. ऐतिहासिक रूप से, पवित्र गुफा की खोज 1850 में बूटा मलिक नाम के एक मुस्लिम चरवाहे ने की थी.
10:28 AM IST