2.0 Box office Collection: अक्षय कुमार ने विलेन बनकर पहले ही दिन तोड़ा रिकॉर्ड, आमिर को भी छोड़ा पीछे
अकेले हिन्दी में रिलीज इस फिल्म ने 22-23 करोड़ रुपये एक दिन में कमाए. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इस फिल्म ने 18.2 करोड़ रुपये कमाए.
फिल्म 2.0 को देशभर में कुल 4150 स्क्रीन पर रिलीज की गई है
फिल्म 2.0 को देशभर में कुल 4150 स्क्रीन पर रिलीज की गई है
सुपर स्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 रिलीज से पहले जितनी चर्चित रही, उसी के मुताबिक उसने रिलीज होने के पहले दिन धमाकेदार कमाई भी की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक हिन्दी समेत अन्य भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म न पहले दिन ही रिकॉर्ड 60 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. अक्षय कुमार इस फिल्म में विलेन की भूमिका में हैं और फैन्स को उनका यह अंदाज काफी पसंद आया है. बतौर विलेन अक्षय कुमार की इस फिल्म ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है. उसने ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
अकेले हिन्दी में रिलीज इस फिल्म ने 22-23 करोड़ रुपये एक दिन में कमाए. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इस फिल्म ने 18.2 करोड़ रुपये कमाए. कई अन्य क्षेत्रों से इसके आंकड़े आने हैं. इससे पहले बाहुबली 2 ने इससे पहले वर्ष 2017 में जबरदस्त कमाई की थी. तब इस फिल्म ने पहले दिन रिकॉर्ड 121 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
4150 स्क्रीन में हुई है रिलीज
फिल्म 2.0 को देशभर में कुल 4150 स्क्रीन पर रिलीज की गई है. बॉक्सऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक रिलीज के पहले दिन 40 प्रतिशत सीटें भरी रहीं. इसके साथ ही यह फिल्म इस साल पहले दिन शानदार प्रदर्शन करने वाली आठवीं फिल्म बन गई. यहां यह ध्यान में रखने वाली बात है कि उत्तर भारत में रजनीकांत का असर कम है. इसके अलावा पहले दिन धमाल करने वाली बाकी फिल्में जैसे ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान, बागी 2 और गोल्ड को राष्ट्रीय छुट्टियों वाले दिन का लाभ मिला.
TRENDING NOW
जबरदस्त एडवांस बुकिंग
इस सप्ताह से पहले ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट बुकमाईशो ने बताया था कि एस. शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग 10 लाख टिकट से पार कर गई. लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, बुकिंग वेबसाइट BookMyShow के मुख्य परिचालन अधिकारी (सिनेमा) आशीष सक्सेना ने कहा कि इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग को लेकर जबरदस्त मांग देखने को मिली है. यह फिल्म इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक रही. हमने तीनों भाषाओं और फॉर्मेट को मिलाकर 10 लाख से भी अधिक एडवांस टिकटें बेचीं.
01:06 PM IST