Box office Collection: 2.0 ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, 400 करोड़ के पार निकला कलेक्शन
दक्षिण भारतीय भाषा और हिंदी भाषा का मिला कर 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस हो चुका है. माउथ पब्लिसिटी बदस्तूर जारी है.
अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 को लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है.(फोटो: DNA)
अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 को लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है.(फोटो: DNA)
(रिपोर्ट: सोनल सिंह) अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 को लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. 5 दिन में वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 400 करोड से भी ज्यादा का हो चुका है, जिसे लाइका प्रोडक्शन मेगा ब्लॉकबस्टर मान रही है. दक्षिण भारतीय भाषा और हिंदी भाषा का मिला कर 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस हो चुका है. माउथ पब्लिसिटी बदस्तूर जारी है, ऐसे में इस हफ्ते रिलीज होने जा रही फिल्म केदारनाथ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ने की संभावना नजर आती है.
2.0 के आगे फीकी पड़ेगी केदारनाथ!
फिल्म केदारनाथ साल 2013 में उत्तराखंड के केदारनाथ में आई त्रासदी पर आधारित है. रोमांटिक और रियलिस्टिक का जोड़ सारा अली खान की डेब्यू फिल्म भी है. लेकिन, 2.0 ने अपने ओपनिंग वीकेंड में बंपर बिजनेस कर लिया है और अब भी कमाई के तमाम रिकॉर्ड तोड़ रही है. ऐसे में अगले वीकएंड पर कमाई का सिलसिला रुकना थोड़ा मुश्किल लग रहा है.
माउथ पब्लिसिटी का मिला फायदा
माउथ पब्लिसिटी की वजह से लोगों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्म 2.0 की तरफ और भी बढ़ा है. 3D अवतार और रजनीकांत-अक्षय की केमिस्ट्री को देखने के लिए लोग से वीकेंड का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि आने वाले वीकएंड पर भी कलेक्शन और ज्यादा बढ़ सकता है. 2.0 देखकर बाहर निकली पब्लिक की पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी केदारनाथ के लिए मुश्किलें बढ़ा रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फैमिली एंटरटेनर है 2.0
दोनों फिल्मों का अपना जॉनर है, अपनी ऑडियंस है, लेकिन 2.0 की लोकप्रियता इस ओर इशारा कर रही है. 3D टेक्नोलॉजी से भरपूर रजनीकांत की इस फिल्म को घर पर बैठकर देखना नहीं चाहेंगे. ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक इंदर मोहन पन्नू जी का मानना है कि जब भी इस तरह की कोई फिल्म आती है तब लोगों का जनसैलाब उस फिल्म को देखने जाता है. फिल्म के लिए झुकाव होना स्वाभाविक भी है, क्योंकि फिल्म पूरी तरह से फैमिली एंटरटेनर है. साइंस फिक्शन, एक्शन ड्रामा, 3D इफेक्ट हर वर्ग के लोगों को आकर्षित कर रहा है, जिसकी वजह से यह आने वाले 1-2 वीकेंड पर भी यह अच्छा खासा बिजनेस कर सकती है.
दूसरी फिल्मों पर पड़ेगा असर
क्रिटिक इंदर मोहन पन्नू का मानना है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इसके पहले भी जब किसी बड़ी फिल्म ने सारी लोकप्रियता और दर्शकों को अपनी ओर खींचा है तो उसका असर दूसरे हफ्ते में रिलीज होने वाली फिल्मों पर पड़ा है. दर्शकों का झुकाव बड़ी फिल्मों की तरफ ज्यादा होता है. पिछले साल की रिलीज हुई बाहुबली ने भी आक्रामक तरीके से कई हफ्तों तक दर्शकों को अपनी ओर खींचा था. उसके बाद पद्मावत रिलीज के बाद भी कई हफ्तों तक लोगों ने पद्मावत देखी और 2.0 के साथ भी यही होने की उम्मीद है.
ओवरसीज में बनाया नया रिकॉर्ड
2.0 के हिंदी वर्जन तकरीबन 111 करोड़ की कमाई सोमवार तक कर ली है, वहीं तमिल और बाकी दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी बिजनेस 100 करोड़ से भी ज्यादा का हुआ है. इसके अलावा ओवरसीज में 2018 की सबसे हाईएस्ट ओपनर फिल्म रही है. इसने पहले दिन 15 मिलियन डॉलर की कमाई कर यह कीर्तिमान बनाया है.
रियल स्टोरी को देखने आ सकती है पब्लिक
रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 के बंपर रिस्पॉन्स के बाद सुशांत सिंह राजपूत और डेब्यू कर रही सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ को ठंडा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. हालांकि, ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि रियलिस्टिक फिल्म होने की वजह से केदारनाथ एक खास दर्शक वर्ग को खींचने में कामयाब रहेगी. लेकिन, 2.0 की वजह से उसकी कमाई पर थोड़ा असर होना लाजमी है.
07:32 PM IST