दिग्गज Defence कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, निवेशकों को देगी 325% का डिविडेंड
Bharat Forge ने बुधवार को अपने नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. कामकाजी मुनाफे में बढ़िया उछाल आया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है.
डिफेंस सेक्टर की मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Bharat Forge ने बुधवार को अपने नतीजे पेश (Bharat Forge Results) किए हैं. कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. कामकाजी मुनाफे में बढ़िया उछाल आया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है. कंपनी ने फाइलिंग में बताया है कि वो अपने निवेशकों को 2 रुपये (325% के रेट पर) के फेस वैल्यू के साथ 6.50% का डिविडेंड देगी.
मुनाफा और आय में अच्छी उछाल
कंपनी के रिजल्ट अच्छे दिख रहे हैं. कंसो मुनाफा ₹128 करोड़ से बढ़कर ₹227 करोड़ (YoY) बढ़ा है. कंसो आय ₹3629 करोड़ से बढ़कर ₹4164 करोड़ (YoY) हो गया है. कामकाजी मुनाफा ₹438 करोड़ से बढ़कर ₹643 करोड़ हुआ है. मार्जिन 12.1% से बढ़कर 15.4% पहुंच गया है.
आगे का क्या है आउटलुक?
कंपनी ने फाइलिंग में आगे के आउटलुक पर कहा है कि कंपनी के लिए FY25 ग्रोथ वाला साल होगा. उसे डिफेंस कारोबार, इंडस्ट्रियल कास्टिंग से ग्रोथ को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. साथ ही अन्य कारोबार में मार्जिन में सुधार से मुनाफे में बढ़त संभव है. कंपनी ने कहा कि विदेशी कारोबार के टर्नअराउंड से ग्रोथ मजबूत होगी. विदेशी सब्सिडियरी का कैपिटल यूटिलाइजेशन बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. FY24 के अंत तक आर्डर बुक 5,192 करोड़ होने का अनुमान है.
Bharat Forge Share Price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के स्टॉक में नतीजों के बाद तेज उछाल दर्ज हो रही है. दोपहर 2 बजे के आसपास स्टॉक 7.14% की बढ़त लेकर 1328 रुपये प्रति शेयर पर चल रहा था. आज ये 1242 पर खुला था.
Bharat Forg Result Details
Particulars Growth (YoY)
Revenue +14.7%
EBITDA +47%
PAT +77%
मार्जिन 12% से बढ़कर 15.4% हुआ
FY24 के लिए ROCE 10.2% बढ़कर 16.3% हुआ
दमदार नतीजे पेश करने के पीछे क्या वजह?
- KSSL (Kalyani Strategic Systems) को मिले एक्सपोर्ट आर्डर के पूरे होने से फायदा.
- शिपमेंट tonnage 3% बढ़कर 66,619 टन हुआ.
- एक्सपोर्ट्स में बढ़त देखी गई.
- यूरोप सब्सिडियरी के घाटे में कमी आई.
- घाटा 684 करोड़ से घटकर 539 करोड़ हुआ.
Geography Growth (YoY)
Europe +21.5%
Asia Pacific +40%
02:04 PM IST