भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को शानदार मुनाफा, ये है कंपनी का नए साल के लिए ग्रोथ आउटलुक
BEL: तिमाही नतीजों से उत्साहित BEL के सीएमडी एम वी गौतम कहते हैं कि इस मुनाफे के पीछे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) सेगमेंट की भूमिका सबसे अहम है. इससे कंपनी ने 2500 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.
कंपनी को राज्यों से 200 करोड़ रुपये का ऑर्डर इस साल मिलने की उम्मीद. (रॉयटर्स)
कंपनी को राज्यों से 200 करोड़ रुपये का ऑर्डर इस साल मिलने की उम्मीद. (रॉयटर्स)
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को मार्च में समाप्त हुई तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है. इस दौरान कंपनी का मुनाफा पिछली बार के मुकाबले करीब 20 प्रतिशत बढ़कर (19.67 प्रतिशत) 668.6 करोड़ रुपये हो गई. सलाना आधार पर समान अवधि में यह मुनाफा पिछले साल मार्च तिमाही में 558.7 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.
तिमाही नतीजों से उत्साहित BEL के सीएमडी एम वी गौतम कहते हैं कि इस मुनाफे के पीछे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) सेगमेंट की भूमिका सबसे अहम है. इससे कंपनी ने 2500 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा रडार कम्यूनिकेशन, कमेंट कंट्रोल सिस्टम, वेपन अपग्रेड वारफेयर, नाइटविजन उपकरणों की इस शानदार तिमाही नतीजों में खास भूमिका रही है.
कंपनी के ऑर्डर बुक के सवाल पर गौतम ने कहा कि 1 अप्रैल 2019 में 51000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. पिछले साल कंपनी ने 23000 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है. कंपनी ने पिछले साल अपने सेगमेंट में स्मार्ट सिटी और होम लैंड सिक्योरिटी बिजनेस को भी शामिल कर लिया है. कंपनी की चौथी तिमाही के नतीजों में अन्य मद में आय करीब 6 गुना बढ़ी है.
#CorporateRadar | #BEL ने पेश किए मार्च तिमाही के नतीजे, FY20 के लिए क्या है ग्रोथ आउटलुक जानिए कंपनी के CMD एम .वी. गौतमा के साथ स्वाति खंडेलवाल की खास बातचीत में।@SwatiKJain #ResultsOnZB pic.twitter.com/nRxz0tzcOC
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 3, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों से भी ऑर्डर मिलने की संभावना है. हालांकि गौतम के मुताबिक, अभी कोई ऑर्डर नहीं मिला है. माना जा रहा है कि कंपनी को राज्यों से 200 करोड़ रुपये का ऑर्डर इस साल मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि फिलहाल इसरो के साथ कंपनी काम कर रही है. कंपनी जल्द इसरो के साथ एक एमओयू भी साइन करने की तैयारी में है.
04:22 PM IST