बंद बाजार में इन 3 कंपनियों ने निवेशकों की करा दी मौज, मिल रहा 40 रुपए तक डिविडेंड; जानें डीटेल
बंद बाजार में तीन कंपनियों ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. Bharat Bijlee Lumax Industries और JK CEMENT ने 40 रुपए तक का डिविडेंड दिया है. जानिए पूरी डीटेल.
बंद बाजार में तीन कंपनियों ने निवेशकों की मौज करा दी है. चौथी तमाही के रिजल्ट के साथ में इन तीन कंपनियों ने शेयर होल्डर्स के लिए 40 रुपए तक का डिविडेंड जारी किया है. इन कंपनियों के नाम Bharat Bijlee, Lumax Industries और J.K.CEMENT. आइए जानते हैं कि तीनों कंपनियों के लिए Q4 रिजल्ट कैसा रहा और इन कंपनियों ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट कब रखा है.
Bharat Bijlee Dividend
BSE को दी गई सूचना के मुताबिक, भारत बिजली ने 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 400 फीसदी यानी हर शेयर पर 40 रुपए का डिविडेंड (Bharat Bijlee Dividend) देने का फैसला किया है. AGM की बैठक में मुहर लगने के 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. Q4 में कंपनी का रेवेन्यू 429.78 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर 22 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. नेट प्रॉफिट 131 फीसदी उछाल के साथ 26.88 करोड़ रुपए रहा.
Lumax Industries Dividend
BSE डेटा के मुताबिक, Lumax Industries ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 270 फीसदी यानी हर शेयर पर 27 रुपए के डिविडेंड (Lumax Industries Dividend) का ऐलान किया है. 22 अगस्त को AGM की बैठक होगी. अगर इसमें डिविडेंड पर मुहर लगता है तो 30 दिनों के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा. FY2023 में कंपनी की तरफ से यह दूसरा डिविडेंड जारी किया गया है. जुलाई में कंपनी ने 13.50 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था.
Lumax Industries Q4 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Q4 रिजल्ट्स की बात करें तो Lumax Industries का चौथी तिमाही में रेवेन्यू 10.69 फीसदी उछाल के साथ 608.10 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 65 फीसदी की गिरावट (Lumax Industries Q4 Results) के साथ 9 करोड़ रुपए के करीब रहा. यह स्टैंडअलोन रिजल्ट है.
JK Cement Dividend
JK Cement ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि 10 रुपए के फेस वैल्यु पर निवेशकों को 150 फीसदी यानी हर शेयर पर 15 रुपए का डिविडेंड (JK Cement Dividend) मिलेगा. 11 अगस्त को AGM की बैठक होगी. FY2023 में इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2022 में हर शेयर पर 15 रुपए का डिविडेंड दिया था. इस तरह FY2023 में कुल 30 रुपए का डिविडेंड दिया गया है.
JK Cement Q4 Results
Q4 रिजल्ट्स की बात करें तो जेके सीमेंट (JK Cement Q4 Results) का नेट प्रॉफिट 86 करोड़ रुपए से बढ़कर 160 करोड़ रुपए के करीब रहा. इसमें सालाना आधार पर 86 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. रेवेन्यू 5 फीसदी उछाल के साथ 2384 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 383 करोड़ रुपए से घटकर 362 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 16.9 फीसदी से घटकर 15.1 फीसदी रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:53 PM IST