दिग्गज ऑटो कंपनी ने जारी किया ₹80 का तगड़ा डिविडेंड, Q4 में 35% बढ़ा मुनाफा
दिग्गज टू-व्हीकल कंपनी Bajaj Auto ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. प्रॉफिट 35 फीसदी उछाल के साथ 1936 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने 80 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो ने चौथी तिमाही में दमदार प्रदर्शन जारी किया है. प्रॉफिट सालाना आधार पर 35% उछाल के साथ 1936 करोड़ रुपए रहा. EBITDA में 34% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 2307 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 20.1% रहा. कंपनी ने निवेशकों को 800 फीसदी के तगड़े डिविडेंड का भी तोहफा दिया है. यह शेयर 9062 रुपए (Bajaj Auto Share Price) पर बंद हुआ.
Bajaj Auto Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बजाज ऑटो का रेवेन्यू सालाना आधार पर 29% उछाल के साथ 11485 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 34% ग्रोथ के साथ 2307 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 20.1% रहा और इसमें 80 बेसिस प्वाइंट्स की मजबूती है. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 35 फीसदी उछाल के साथ 2542 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 35% उछाल के साथ 1936 करोड़ रुपए रहा.
FY24 में बजाज ऑटो का ओवरऑल प्रदर्शन
पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो FY24 में बजाज ऑटो का रेवेन्यू 23% उछाल के साथ 44685 करोड़ रुपए रहा. 35% उछाल के साथ साथ EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8825 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 180 bps सुधार के साथ 19.7% रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT 33% उछाल के साथ 9822 करोड रुपए रहा. PAT यानी नेट प्रॉफिट 33% उछाल के साथ 7479 करोड़ रुपए रहा.
Bajaj Auto Dividend Details
TRENDING NOW
Bajaj Auto के बोर्ड ने निवेशकों के लिए तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया है. 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 800 फीसदी यानी प्रति शेयर 80 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. अगर AGM की बैठक में इसपर मुहर लग जाती है तो 19 जुलाई तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. 14 जून को रिकॉर्ड डेट (Bajaj Auto Dividend Record Date) फिक्स किया गया है.
07:12 PM IST