इन 3 कंपनियों के टॉप मैनेजमेंट में हुआ बड़ा बदलाव, स्टॉक पर मंगलवार को दिखेगा असर
Stocks to Watch: बाजार के इस मूवमेंट में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन दिखा रहे. इस हफ्ते वीकेंड में 3 कंपनियों के टॉप मैनेजमेंट में बदलाव हुए हैं. इसका असर मंगलवार को बाजार खुलने पर शेयर पर दिखेगा.
Stocks to Watch: शेयर बाजार में लगातार 4 हफ्तों से बढ़त दर्ज की जा रही है. बाजार के इस मूवमेंट में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन दिखा रहे. इस हफ्ते वीकेंड में 3 कंपनियों के टॉप मैनेजमेंट में बदलाव हुए हैं. इसका असर मंगलवार को बाजार खुलने पर शेयर पर दिखेगा. इन शेयरों में AU Small Finance Bank, Prism Johnson और BALKRISHNA INDUSTRIES शामिल हैं.
AU Small Finance Bank
AU Small Finance Bank के टॉप मैनेजमेंट में बदलाव हुआ है. कंपनी को RBI से Harun Rasid Khan के पार्ट टाइम चेयरमैन नियुक्ति को मंजूरी मिली है. RBI ने इसके तहत हारुन रशीद खान को कार्यकाल 30 जनवरी 2024 से 27 दिसंबर 2024 तक के लिए मंजूरी दी है. बता दें कि Harun Rasid Khan का कंपनी में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तोर पर पहला टेन्योर 27 दिसंबर 2024 को समाप्त होगा. शेयर BSE पर शुक्रवार को 722.10 रुपए के भाव पर बंद हुआ था, जोकि 52-वीक हाई 794.95 रुपए के करीब पहुंच गया है.
Prism Johnson
कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर यानी CFO मनीष भाटिया ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने निजी कारणों की वजह से CFO पद से इस्तीफा दिया है. उनका इस्तीफा 25 नवंबर से लागू हो गया. मनीष भाटिया का स्थान अरुण कुमार अग्रवाल लेंगे, जिनको कंपनी CFO के पद पर नियुक्त किया है. अरुण कुमार अग्रवाल की नियुक्ति 26 नवंबर से लागू होगी. Prism Johnson का शेयर BSE पर शुक्रवार को 163.86 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
BALKRISHNA INDUSTRIES
TRENDING NOW
टायर बनाने वाली कंपनी BALKRISHNA INDUSTRIES के टॉप मैनेजमेंट में भी बदलाव हुआ है. कंपनी ने दोबारा Rajiv Poddar को 5 साल के लिए ज्वाइंट MD नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति 22 जनवरी 2024 से प्रभावी होगी. साथ ही Mr. Laxmidas Merchant/Mr. Rahul Dutt को एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है. BALKRISHNA IND का शेयर BSE पर 2569.35 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
10:56 AM IST