इस Auto Stock पर रखें नजर, कंपनी ने दिया बिजनेस अपडेट, सालभर में मिला 40% रिटर्न
Ashok Leyland Share Price: अशोक लेलैंड ने चालू वित्त वर्ष के लिए कैपिटल एक्सेंडिचर के रूप में 500 से 700 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं.
Ashok Leyland Share Price: हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड इस साल लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) सेगमेंट में 5-6 उत्पाद पेश करेगी. कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शेनु अग्रवाल ने कहा कि अशोक लेलैंड ने चालू वित्त वर्ष के लिए कैपिटल एक्सेंडिचर के रूप में 500 से 700 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं.
कंपनी के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, वित्त वर्ष 2023-24 अशोक लेलैंड के लिए एक रिकॉर्ड वर्ष रहा है. चाहे वह इनकम, ग्रोथ, EBITDA मार्जिन या मुनाफा हो, हमने अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा हासिल किया है. उन्होंने कहा कि कहा यह बात इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन उस साल में आ रहा है, जब कंपनी अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है.
ये भी पढ़ें- ₹500 का लेवल छुएगा ये Auto Stock, नतीजे के बाद ब्रोकरेज बुलिश, 3 साल में दिया 270% रिटर्न
IeV 3 इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करेगी कंपनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हिंदुजा ने कहा, हम अगले कुछ वर्षों में कम से कम 70-80% बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अपने एलसीवी उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अशोक लेलैंड कंपनी की सहायक कंपनी स्विच मोबिलिटी (Switch Mobility) इलेक्ट्रिक वाहन आईईवी-3 (IeV 3) पेश करेगी. अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कंपनी के प्रस्तावित संयंत्र को लेकर काम अच्छी तरह आगे बढ़ रहा है और विनिर्माण स्थल पर निर्माण गतिविधियां अगले कुछ हफ्तों में शुरू होने की उम्मीद है.
Ashok Leyland Q4 Results
कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली अशोक लेलैंड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 16.73 फीसदी बढ़कर 933.69 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में नेट प्रॉफिट 799.87 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में परिचालन आय 13,577.58 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 13,202.55 करोड़ रुपये थी. चौथी तिमाही में कुल व्यय घटकर 12,037.16 करोड़ रुपये रहा.
अशोक लेलैंड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 25 मार्च 2024 को हुई बैठक में 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक शेयर पर 4.95 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है.
12:13 PM IST