Apple Physical Stores in India: एप्पल में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! मेड इन इंडिया होंगे iPhone, खुल रहा है स्टोर
Apple Physical Store in India: कंपनी अपने जगह-जगह रिटेल स्टोर ओपन करने के लिए कर्मचारियों की हायरिंग शुरू कर रही है. अब एप्पल फैंस मेड इन इंडिया iPhone खरीद सकेंगे.
Apple Physical Store in India: कोरोना (Pandemic) के खतरे से बाहर निकलने के बाद आखिरकार एप्पल (Apple) इस साल भारत में अपना फिजिकल स्टोर खोलने के लिए तैयार है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपने जगह-जगह रिटेल स्टोर ओपन करने के लिए कर्मचारियों की हायरिंग शुरू कर रही है. अब एप्पल फैंस मेड इन इंडिया iPhone खरीद सकेंगे, जिसका प्रोडक्शन भारत में ही होगा.
बता दें, Apple अपने रिटेल स्टोर के लिए टेक्नीकल स्पेसियलिस्ट्स, बिजनेस एक्सपर्ट्स, सीनियर मैनेजर्स, स्टोर लीडर्स जैसे जीनियस लोगों को हायर कर रही है. जो आईफोन बनाने में कुछ सालों से कंपनी को काफी अच्छा ग्रोथ दे रहे हैं. एप्पल की इस जॉब लिस्टिंग से पता चलता है कि वो देश की अलग-अलग जगहों के लिए 12 रिटेल स्टोर्स के लिए ओपनिंग कर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की ये है योजना
कंपनी की वेबसाइट पर शनिवार को मुंबई और दिल्ली के लिए रिटेल जॉब भी पोस्ट किए गए थे. कंपनी की योजना दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजारों में से एक भारत में फिजिकल रिटेल लोकेशन सेटअप करने की है. Apple की हेड रेनू सेवेंटी, जो ऑल ओवर इंडिया हायरिंग कर रही हैं, उन्होंने सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट पर अनाउंस कर कहा 'Celebrated'.
हालांकि अभी तक एप्पल ने इस रिपोर्ट के लेकर कोई कमेंट नहीं किया है. एप्पल स्टोर के करीब 100 कर्मचारी हैं और फ्लैगशिप लोकेशंस पर 1000 कर्मचारी. इस साल कंपनी मुंबई में 22,000 स्क्वायर फुट का स्टोर ओपन कर रही है.
ऑनलाइन स्टोर्स को मिला था अच्छा रिस्पॉन्स -Tim Cook
जनवरी, साल 2021 में एप्पल के सीईओ Tim Cook ने बताया था कि एप्पल स्टोर को देश में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ऐसे में कंपनी भविष्य में इंडिया में अपने रिटेल स्टोर खोलने के लिए तैयार है. टिम कुक ने ये भी कहा था कि हम रिटेल स्टोर ओपन करने के बाद कुछ नया लेकर आना चाहते हैं, ताकि हम एक चैनल भी बना सकें.
देश में फिजिकट स्टोर के होने की वजह से एप्पल को अपनी दमदार डिवाइस बनाने और सर्विस देने में खासा एक्सपीरियंस मिलेगा. एप्पल इंडिया में 40 फीसदी शेयर के साथ प्रीमियम सेगमेंट में कदम रखेगा. दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि सितंबर तिमाही में सैमसंग और वनप्लस ने देश में सबसे ज्यादा शिपमेंट शेयर हासिल किए हैं.
04:32 PM IST