APL Apollo ने लॉन्च किया नया कार्यक्रम, Delhi Capitals के खिलाड़ी जगाएंगे Inner strength
APL Apollo हर साल लगभग 2 मिलियन मैट्रिक टन स्टील ट्यूब का निर्माण करती है. 20 से अधिक देशों में एपीएल अपोलो की स्टील ट्यूब का निर्यात होता है.
APL Apollo के मुख्य प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने बताया कि स्टील ट्यूब की दुनिया में एपीएल अपोलो एक स्थापित नाम है.
APL Apollo के मुख्य प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने बताया कि स्टील ट्यूब की दुनिया में एपीएल अपोलो एक स्थापित नाम है.
स्टील ट्यूब उद्योग की दिग्गज कंपनी APL Apollo ट्यूब्स लिमिटेड ने एक नया प्रोग्राम लॉन्च किया है. एपीएल अपोलो ने इस प्रोग्राम को नाम दिया है Inner strength यानी 'आंतरिक शक्ति'. इसके लिए आईपीएल लीग की टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ मिलकर एक टीवी विज्ञापन तैयार किया है. इस विज्ञापन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी आत्मविश्वास की ताकत बढ़ाने पर जोर देते दिखाई देते हैं. इस विज्ञापन की टैग लाइन भी 'अंदर की ताकत' या 'आंतरिक शक्ति' दी गई है.
2 मिलियन मैट्रिक टन स्टील ट्यूब का निर्माण
APL Apollo के मुख्य प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने बताया कि स्टील ट्यूब की दुनिया में एपीएल अपोलो एक स्थापित नाम है. देश की बड़ी-बड़ी संरचनाओं की नींव में एपीएल अपोलो के स्टील का मजबूत आधार है.
उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी हर साल लगभग 2 मिलियन मैट्रिक टन स्टील ट्यूब का निर्माण करती है. 20 से अधिक देशों में एपीएल अपोलो की स्टील ट्यूब का निर्यात होता है. अगर भारत की बात करें तो देश के 25 से अधिक शहरों में उनके ब्रांच ऑफिस हैं, जो पूरे देश को स्टील ट्यूब की सप्लाई से जोड़ने का काम करते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Inner strength ही मजबूत आधार
संजय गुप्ता ने बताया कि दिल्ली कैपिटल के साथ तैयार किया गया विज्ञापन उनकी ब्रांड इमेज को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगा. 'आंतरिक शक्ति' के बारे में उन्होंने बताया कि 'आंतरिक शक्ति', जो ब्रांड वैल्यू के साथ सही प्रतिध्वनित होती है. आधुनिक भारत को मजबूत बुनियादी ढांचा प्रदान करना और एक खिलाड़ी की भावना से लड़ना ही 'आंतरिक शक्ति' है.
दिल्ली कैपिटल के सीईओ धीरज मल्होत्रा ने बताया कि APL Apollo उनके बड़े पार्टनर्स में से एक है. यह ब्रांड हमारी टीम के उत्साह को बढ़ाने के लिए समय-समय पर सहयोग देता रहा है.
01:32 PM IST